BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 06 जून, 2008 को 07:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओबामा ने हिलेरी से मुलाक़ात की
बराक ओबामा
ओबामा के चुनाव अभियान में अब रिपब्लिकन जॉन मैक्केन को निशाना बनाया जा रहा है
अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी की जीत पक्की करने के मक़सद से बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन के बीच मुलाक़ात हुई है.

ओबामा की इस मुलाक़ात ने लोगों को कुछ हतप्रभ किया है. दोनों डेमोक्रेट नेताओं की यह मुलाक़ात पूर्व निर्धारित नहीं थी.

राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए ओबामा ने दो दिन पहले ज़रूरी समर्थन जुटा लिया था लेकिन हिलेरी ने उस समय अपनी हार मानने से इनकार कर दिया था.

अब संकेत मिल रहे हैं कि वे शनिवार को ओबामा की उम्मीदवारी को अपना समर्थन देने की घोषणा कर सकती हैं.

डेमोक्रेटिक पार्टी के इन दोनों नेताओं की मुलाक़ात की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों का कहना है कि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी की जीत पक्की करना इस भेंट का मक़सद हो सकता है.

ओबामा के एक प्रवक्ता ने कहा है कि दो दिन पहले तक उम्मीदवारी के लिए आपस में होड़ कर रहे दोनों नेता इस मसले पर बातचीत करना चाहते थे कि किस तरह से पार्टी और चुनाव अभियान को एकजुट किया जाए.

राष्ट्रपति पद के चुनाव में ओबामा का मुक़ाबला सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जॉन मैक्केन से होगा.

उपराष्ट्रपति चुनाव में जोड़ी

राजनीतिक हलकों में इस बात का अनुमान बड़े ज़ोर-शोर से लगाया जा रहा है कि ओबामा हिलेरी को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना साझीदार चुन सकते हैं.

हालाँकि हिलेरी ने पहले ऐसी ख़बरों से इनकार किया था कि वो उपराष्ट्रपति बनने की सोच रही हैं.

हिलेरी और ओबामा
 मेरे और हिलेरी के बीच जो भी मतभेद हैं वो दूसरी तरफ़ के लोगों से हमारे मतभेद के सामने कुछ भी नहीं हैं
बराक ओबामा, डेमोक्रेट उम्मीदवार

उन्होंने कहा है कि शनिवार को एक कार्यक्रम में वह ओबामा की उम्मीदवारी का समर्थन करेंगी.

वाशिंगटन में हिलेरी से मुलाक़ात के पहले ओबामा ने सारा दिन वर्जिनिया प्रांत में चुनाव प्रचार किया जो इलाक़ा रिपब्लिकन पार्टी का मज़बूत आधार माना जाता है.

ओबामा ने राज्य में बड़ी रैलियाँ कीं यह संकेत है कि उनकी नज़र अब रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार जॉन मैक्केन के मतदाताओं पर है.

इलिनॉय के सीनेटर ओबामा पर हिलेरी के समर्थकों का ज़बर्दस्त दबाव है कि वे अपने उपराष्ट्रपति के लिए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाएँ.

ओबामा ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना चुनावी जोड़ीदार चुनने के लिए पार्टी नेताओं की एक समिति बनाने की बात कही है.

उन्होंने यह भी साफ़ किया है कि वे इस मामले में बिना सोचे-समझे कोई क़दम नहीं उठाएँगे.

मंगलवार को हिलेरी ने कहा था कि वे ओबामा की चुनावी जोड़ीदार बनने को लेकर "खुला मन" रखेंगी.

लेकिन गुरुवार को उनकी तरफ़ से जारी बयान में कहा गया, "पूरी चुनाव प्रक्रिया में सीनेटर क्लिंटन ने यह साफ़ रखा है कि एक डेमोक्रेट को राष्ट्रपति बनाने में जो वह कर सकती हैं, ज़रूर करेंगी लेकिन वह उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी नहीं जता रही हैं."

इसमें यह भी कहा गया है, "यह अकेले बराक ओबामा को तय करना है."

मैक्केन की चुनौती

हिलेरी क्लिंटन
हिलेरी ने शनिवार को ओबामा की उम्मीदवारी का समर्थन करने की घोषणा की है

इससे पहले अपने समर्थकों को भेजे ई-मेल संदेश में हिलेरी ने कहा कि वो समर्थन के लिए लोगों का आभार जताने की ख़ातिर शनिवार को वाशिंगटन में एक कार्यक्रम करेंगी और उसमें ओबामा को बधाई देने के साथ ही उनकी उम्मीदवारी को अपना समर्थन देंगी.

हिलेरी ने अपने संदेश में लिखा है कि वो शनिवार को इस पर बोलेंगी कि पूरी पार्टी कैसे ओबामा के पीछे एकजुट होकर काम कर सकती है.

उम्मीदवारी की ज़ंग जीतने के बाद ओबामा अब हिलेरी की सराहना कर रहे हैं और उनकी बातों से लग रहा है कि राष्ट्रपति चुने जाने पर वे हिलेरी को भी सरकार में जवाबदेही दे सकते हैं.

गुरुवार को एक रैली में ओबामा ने कहा, "मेरे और हिलेरी के बीच जो भी मतभेद हैं वो दूसरी तरफ़ के लोगों से हमारे मतभेद के सामने कुछ भी नहीं हैं."

इस बीच संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन ने ओबामा को चुनौती दी है कि वो अगस्त में डेमोक्रेटिक पार्टी के सम्मेलन से पहले 10 शहरों में उनके साथ सीधी बहस में शामिल हों.

कहा जा रहा है कि ओबामा के चुनाव प्रबंधक मैक्केन के इस न्योते पर विचार कर रहे हैं.

बराक ओबामाऐतिहासिक दिन था वह
अमरीका के लिए ऐतिहासिक दिन था एक काले प्रत्याशी का अनुमोदन.
ओबामा इतिहास रचते ओबामा
ओबामा का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनना ऐतिहासिक माना जा रहा है.
ओबामा और हिलेरीराष्ट्रपति भवन की राह
पेंसिलवेनिया के नतीजे के बाद ओबामा और हिलेरी के बीच रेस जारी है.
बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन'दौड़ से नहीं हटूँगी'
हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि वे राष्ट्रपति पद की दौड़ से नहीं हट रही हैं.
ओबामागांधीजी से प्रभावित
गांधीजी से प्रभावित और प्रेरणा लेने वालों में बराक ओबामा का नाम भी शुमार.
हिलेरी क्लिंटन और बराक ओबामाहिलेरी की तल्ख़ बातें...
चुनाव प्रचार के तौर-तरीक़ों को लेकर हिलेरी ने ओबामा को कोसा.
अमरीकी झंडाचुनाव:सवाल जवाब
अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े सवाल-जवाब. चुनाव नवंबर में होना है.
इससे जुड़ी ख़बरें
ओबामा-हिलेरी फिर आमने-सामने
21 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>