|
ओबामा ने हिलेरी से मुलाक़ात की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी की जीत पक्की करने के मक़सद से बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन के बीच मुलाक़ात हुई है. ओबामा की इस मुलाक़ात ने लोगों को कुछ हतप्रभ किया है. दोनों डेमोक्रेट नेताओं की यह मुलाक़ात पूर्व निर्धारित नहीं थी. राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए ओबामा ने दो दिन पहले ज़रूरी समर्थन जुटा लिया था लेकिन हिलेरी ने उस समय अपनी हार मानने से इनकार कर दिया था. अब संकेत मिल रहे हैं कि वे शनिवार को ओबामा की उम्मीदवारी को अपना समर्थन देने की घोषणा कर सकती हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के इन दोनों नेताओं की मुलाक़ात की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों का कहना है कि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी की जीत पक्की करना इस भेंट का मक़सद हो सकता है. ओबामा के एक प्रवक्ता ने कहा है कि दो दिन पहले तक उम्मीदवारी के लिए आपस में होड़ कर रहे दोनों नेता इस मसले पर बातचीत करना चाहते थे कि किस तरह से पार्टी और चुनाव अभियान को एकजुट किया जाए. राष्ट्रपति पद के चुनाव में ओबामा का मुक़ाबला सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जॉन मैक्केन से होगा. उपराष्ट्रपति चुनाव में जोड़ी राजनीतिक हलकों में इस बात का अनुमान बड़े ज़ोर-शोर से लगाया जा रहा है कि ओबामा हिलेरी को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना साझीदार चुन सकते हैं. हालाँकि हिलेरी ने पहले ऐसी ख़बरों से इनकार किया था कि वो उपराष्ट्रपति बनने की सोच रही हैं.
उन्होंने कहा है कि शनिवार को एक कार्यक्रम में वह ओबामा की उम्मीदवारी का समर्थन करेंगी. वाशिंगटन में हिलेरी से मुलाक़ात के पहले ओबामा ने सारा दिन वर्जिनिया प्रांत में चुनाव प्रचार किया जो इलाक़ा रिपब्लिकन पार्टी का मज़बूत आधार माना जाता है. ओबामा ने राज्य में बड़ी रैलियाँ कीं यह संकेत है कि उनकी नज़र अब रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार जॉन मैक्केन के मतदाताओं पर है. इलिनॉय के सीनेटर ओबामा पर हिलेरी के समर्थकों का ज़बर्दस्त दबाव है कि वे अपने उपराष्ट्रपति के लिए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाएँ. ओबामा ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना चुनावी जोड़ीदार चुनने के लिए पार्टी नेताओं की एक समिति बनाने की बात कही है. उन्होंने यह भी साफ़ किया है कि वे इस मामले में बिना सोचे-समझे कोई क़दम नहीं उठाएँगे. मंगलवार को हिलेरी ने कहा था कि वे ओबामा की चुनावी जोड़ीदार बनने को लेकर "खुला मन" रखेंगी. लेकिन गुरुवार को उनकी तरफ़ से जारी बयान में कहा गया, "पूरी चुनाव प्रक्रिया में सीनेटर क्लिंटन ने यह साफ़ रखा है कि एक डेमोक्रेट को राष्ट्रपति बनाने में जो वह कर सकती हैं, ज़रूर करेंगी लेकिन वह उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी नहीं जता रही हैं." इसमें यह भी कहा गया है, "यह अकेले बराक ओबामा को तय करना है." मैक्केन की चुनौती
इससे पहले अपने समर्थकों को भेजे ई-मेल संदेश में हिलेरी ने कहा कि वो समर्थन के लिए लोगों का आभार जताने की ख़ातिर शनिवार को वाशिंगटन में एक कार्यक्रम करेंगी और उसमें ओबामा को बधाई देने के साथ ही उनकी उम्मीदवारी को अपना समर्थन देंगी. हिलेरी ने अपने संदेश में लिखा है कि वो शनिवार को इस पर बोलेंगी कि पूरी पार्टी कैसे ओबामा के पीछे एकजुट होकर काम कर सकती है. उम्मीदवारी की ज़ंग जीतने के बाद ओबामा अब हिलेरी की सराहना कर रहे हैं और उनकी बातों से लग रहा है कि राष्ट्रपति चुने जाने पर वे हिलेरी को भी सरकार में जवाबदेही दे सकते हैं. गुरुवार को एक रैली में ओबामा ने कहा, "मेरे और हिलेरी के बीच जो भी मतभेद हैं वो दूसरी तरफ़ के लोगों से हमारे मतभेद के सामने कुछ भी नहीं हैं." इस बीच संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन ने ओबामा को चुनौती दी है कि वो अगस्त में डेमोक्रेटिक पार्टी के सम्मेलन से पहले 10 शहरों में उनके साथ सीधी बहस में शामिल हों. कहा जा रहा है कि ओबामा के चुनाव प्रबंधक मैक्केन के इस न्योते पर विचार कर रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें हिलेरी मैदान से हटने की तैयारी में05 जून, 2008 | पहला पन्ना ओबामा को चाहिए उपराष्ट्रपति उम्मीदवार04 जून, 2008 | पहला पन्ना इसराइल की सुरक्षा अनिवार्य हैःओबामा 04 जून, 2008 | पहला पन्ना 'ओबामा राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी जीत सकते हैं'03 जून, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी क्लिंटन की प्रतिनिधियों से अपील02 जून, 2008 | पहला पन्ना केंटकी में जीत के बावजूद हिलेरी कमज़ोर21 मई, 2008 | पहला पन्ना अमरीका: डेमोक्रेटिक पार्टी में चिंता बढ़ी06 मई, 2008 | पहला पन्ना ओबामा-हिलेरी फिर आमने-सामने21 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||