|
इतिहास रचते बराक ओबामा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी जीत कर बराक ओबामा ने इतिहास रच डाला है. अपनी पार्टी में कांटे के आंतरिक चुनावों में विजेता बन कर उभरे ओबामा को यह मुकाम हासिल करने में 16 महीने और लाखों डॉलर लग गए. 47 वर्षीय ओबामा और उनके प्रतिद्वंद्वियों की पृष्टभूमि की तुलना करें तो ज़मीन आसमान का अंतर देखने को मिलता है. उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन पूर्व प्रथम महिला हैं. रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी जॉन मैक्केन नौसेना के पूर्व एडमिरल के पोते हैं. वहीं ओबामा एक काले पिता और सफेद माँ की संतान हैं. कीनियाई मूल के अश्वेत पिता और अमरीकी मूल की माँ के तलाक के समय ओबामा एक बच्चे थे. बाद में माँ की दूसरी शादी के बाद उनके बचपन का कुछ अरसा इंडोनेशिया में बीता. दस साल की उम्र से वे अपने नाना नानी के साथ रहने चले गए और अपना बचपन और किशोरावस्था उन्हीं के साथ गुजारी. बढ़ते क़दम होनहार छात्र ओबामा ने सम्मानित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से क़ानून की पढ़ाई की है. दुनिया भर की कई जानी मानी शख़्सियतें इसी विश्वविद्यालय सें पढ़ कर निकलीं हैं.
यहीं ओबामा ने प्रतिष्ठित ‘ऑक्सफोर्ड लॉ रिव्यू’ का संपादन किया. वे इस पत्रिका के पहले अश्वेत संपादक चुने गए थे. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने बढ़िया नौकरियों को छोड़ कर सामाजिक क्षेत्र चुना. अपनी कर्मभूमि शिकागो में उन्होंने छोटे बड़े कई काम करे. शुरुआत में मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया, संवैधानिक क़ानून पर भाषण दिए और नागरिक अधिकारों के वकील के रूप में काम किया. इसके कुछ साल पहले ओबामा एक परियोजना के दौरान अश्वेत चर्चों को संगठित कर चुके थे. ओबामा की सोच को ढालने में उनके अश्वेत होने से उपजे अनुभवों का बड़ा योगदान रहा. ओबामा ने दो किताबें लिखीं हैं. उनकी पहली पुस्तक थी ‘ड्रीम्स फ्राम माई फादर: ए स्टोरी ऑफ रेस ऐंड इनहैरिटेंस’. उनकी पहली किताब उनके बचपन, युवावस्था और कीनियाई जड़ों की बात करती है. उनकी दूसरी किताब 'द ऑडेसिटी ऑफ़ होप' है. दोनों अमरीका की सर्वाधिक बिकने वाली किताबों की सूची में रही हैं. राजनीतिक जीवन ओबामा 1996 में पहली बार इलिनोइस की राज्य सीनेट के लिए चुने गए.
यहाँ उन्होंने अपनी पहचान एक ऐसे राजनेता के रुप में बनाई जो दलगत बंधनों के ऊपर उठ कर काम कर सकता है. यहाँ ओबामा ने ग़रीबों के लिए करों में राहत और मृत्यु दंड संबंधी क़ानूनों में महत्वपूर्ण बदलावों के लिए काम किया. नवंबर, 2004 में उन्हें अमरीकी सीनेट के लिए चुन लिया गया. यहाँ उन्होंने सरकारी खर्चों में पारदर्शिता लाने के लिए काम किया. इस दौरान ओबामा लगातार अमरीका की तेल पर निर्भरता को काबू में लाने के लिए भी प्रयास करते रहे. शुरुआती ना नुकुर के बाद ओबामा ने फ़रवरी, 2007 में अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया. शिकागो से सांसद ओबामा ने अपना चुनावी अभियान पुरानी राष्ट्रीय सीनेट की उन्हीं सीढ़ियों से किया जहाँ से कभी युद्ध काल के दौरान तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने सदन से एक साथ खड़े होने या फिर बिखर जाने की बात कही थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल की सुरक्षा अनिवार्य हैःओबामा 04 जून, 2008 | पहला पन्ना 'ओबामा राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी जीत सकते हैं'03 जून, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी क्लिंटन की प्रतिनिधियों से अपील02 जून, 2008 | पहला पन्ना व्हाइट हाउस तक की कठिन डगर23 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना मैक्केन जीते, हिलेरी फिर दौड़ में05 मार्च, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||