|
इसराइल की सुरक्षा अनिवार्य हैःओबामा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के दावेदारों में से एक बराक ओबामा ने विदेश नीति से संबंधित अपने पहले भाषण में इसराइल के प्रति समर्थन जताया है. उन्होंने यहूदियों के एक प्रमुख मंच अमेरेकिन-इज़रायल पब्लिक अफ़ेयर्स कमेटी की बैठक में कहा कि इज़रायल की सुरक्षा अनिवार्य है और इस पर किसी संशय की गुंजाइश ही नहीं है. उनका यह भी कहना था कि वह ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए कुछ भी करेंगे. उधर, अमरीकी मीडिया का कहना है कि बराक ओबामा ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए आवश्यक समर्थन जुटा लिया है. इसके बाद बराक ओबामा ने अपने समर्थकों के बीच भी अपनी जीत की घोषणा की है. साउथ डेकोटा और मोंटाना प्रांतों में हुए चुनावों के आधार पर उनकी जीत का अनुमान लगाया जा रहा है. जब साउथ डेकोटा और मोंटाना के चुनाव नहीं हुए थे तो उम्मीदवारी के लिए आवश्यक 2,118 डेलीगेट्स जुटाने में वे ज़रा ही पीछे थे. पिछले 24 घंटों में बहुत से सुपर डेलीगेट्स ने, जिसमें प्रांतों के गवर्नर और सांसद शामिल हैं, अपना समर्थन बराक ओबामा को देने की घोषणा की है. और इसके आधार पर माना जा रहा है कि बराक ओबामा ने उम्मीदवारी की दौड़ जीत ली है. बराक ओबामा ने मिनेसोटा में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के चुनाव अब ख़त्म हो गए हैं और वे पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होने जा रहे हैं. उधर न्यूयॉर्क में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए हिलेरी क्लिंटन ने बराक ओबामा को उनके अभियान के लिए बधाई तो दी है लेकिन उन्होंने चुनाव की दौड़ से बाहर होने की घोषणा करने से इनकार किया है. पार्टी की ओर से उम्मीदवार की अधिकृत घोषणा अगस्त में होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में होगी और तब तक सुपर डेलीगेट्स चाहें तो अपना मत बदल सकते हैं. लेकिन वॉशिंगटन में बीबीसी हिंदी के संवाददाता ब्रजेश उपाध्याय का कहना है कि ऐसा होने की संभावना नहीं दिखती और तय है कि अब बराक ओबामा ही डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे. इस बीच साउथ डेकोटा का चुनाव हिलेरी क्लिंटन ने जीत लिया है और मोंटाना प्रांत के चुनाव में बराक ओबामा को जीत मिली है. 'अभी फ़ैसला नहीं' हिलेरी क्लिंटन ने अभी भी हार स्वीकार नहीं की है.
न्यूयॉर्क में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि वे इस समय राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की घोषणा नहीं कर रही हैं और वे इस बारे में अपने समर्थकों की सलाह सुनना चाहेंगीं. उन्होंने अपने समर्थकों को समर्थन और मत देने के लिए धन्यवाद भी दिया और कहा कि उन्हें बहुत से प्रांतों में लोकप्रिय मत हासिल हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी बराक ओबामा को लंबे और अच्छे प्रचार अभियान के लिए बधाई दी है. डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से ओबामा की उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन अब यह तय माना जा रहा है कि उनकी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन अब राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर हो गई हैं. इससे पहले संसद में अपने समर्थकों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यदि यह पार्टी के हित में हुआ तो वो बराक ओबामा के साथ उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने को तैयार हैं. हिलेरी की तारीफ़ उधर मीडिया में बराक ओबामा के उम्मीदवारी जीत जाने की घोषणा कर दी है.
इसके बाद मिनेसोटा में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए बराक ओबामा ने कहा, "मैं आज यह घोषणा कर सकता हूँ कि मैं डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार होने जा रहा हूँ." ओबामा ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया के ख़त्म होने की भी घोषणा की. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने ताक़त और हिम्मत से लाखों अमरीकियों को प्रेरणा दी है. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी होने जा रहे रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जॉन मैक्केन पर सीधे हमले किए. उन्होंने कहा कि यदि जॉन मैक्केन को चुना गया तो यह कोई परिवर्तन नहीं होगा क्योंकि वे उन्हीं नीतियों का पालन करते हैं जिस पर राष्ट्रपति बुश चल रहे हैं. इराक़ के बारे में उन्होंने कहा, "इराक़ से वापस आते हुए हमें सावधानी बरतनी होगी क्योंकि इराक़ में प्रवेश करते हुए हमने सावधानी नहीं बरती." उन्होंने कहा कि इराक़ के भविष्य को अब इराक़ियों को संभालना चाहिए. इससे पहले रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन मैक्केन लुसियाना में दिए गए एक भाषण में कहा है कि अब पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार शुरु हो चुका है. उन्होंने बराक ओबामा को अपना प्रतिद्वंद्वी घोषित करते हुए अपनी नीतियों का बचाव किया. |
इससे जुड़ी ख़बरें हिलेरी क्लिंटन की प्रतिनिधियों से अपील02 जून, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी क्लिंटन को एक और झटका01 जून, 2008 | पहला पन्ना केंटकी में जीत के बावजूद हिलेरी कमज़ोर21 मई, 2008 | पहला पन्ना अमरीकी चुनाव में धन उगाही के तरीक़े! 07 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना ओबामा-हिलेरी फिर आमने-सामने21 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी क्लिंटन अहम चुनाव जीतीं23 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना अमरीका: डेमोक्रेटिक पार्टी में चिंता बढ़ी06 मई, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी क्लिंटन वेस्ट वर्जीनिया में जीतीं14 मई, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||