BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 07 जून, 2008 को 17:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हिलेरी ने कहा, ओबामा को जिताएँ
हिलेरी क्लिंटन
हिलेरी ने बराक ओबामा को कड़ी टक्कर दी
अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए डिमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में पिछड़ने के बाद सीनेटर हिलेरी क्लिंटन ने अपने प्रतिद्वंदी पार्टी उम्मीदवार बराक ओबामा को समर्थन देने की घोषणा की है.

हिलेरी क्लिंटन ने शनिवार को इसके साथ ही यह भी ऐलान किया है कि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए वह अपना प्रचार अभियान समाप्त कर रही हैं.

ओबामा ने कहा है कि वो हिलेरी क्लिंटन का समर्थन पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव अभियान में हिलेरी क्लिंटन की भूमिका अहम बनी रहेगी.

उन्होंने कहा है कि वह राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में बराक ओबामा का पूरी तरह समर्थन करती हैं.

ग़ौरतलब है कि बराक ओबामा ने गत मंगलवार को हुए अंतिम प्राइमरी के बाद प्रभावशाली बढ़त हासिल कर ली थी जिसके बाद उनकी उम्मीदवारी लगभग पक्की समझी जा रही है.

हिलेरी क्लिंटन वाशिंगटन में नेशलन बिल्डिंग म्यूज़ियम के सभागार में अपने समर्थकों की भारी भीड़ के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी एक परिवार की तरह है और उन बंधनों को फिर से बहाल किया जाना चाहिए जो पार्टी को एकजुट रखते हैं.

हिलेरी क्लिंटन ने अपना भाषण इन शब्दों के साथ शुरू किया, "मैंने इस तरह के समारोह के बारे में नहीं सोचा था लेकिन इस सभा में आए लोगों को जोश देखकर मैं बहुत प्रभावित हुई हूँ."

ओबामा दाख़िल हों...
 मैं राष्ट्रपति पद के लिए जीत हासिल करना चाहती थी... और हमें अब बराक ओबामा की जीत पक्की करके करना होगा ताकि हम ओबामा को जनवरी में ओवल दफ़्तर में दाख़िल होते हुए देख सकें.
हिलेरी क्लिंटन

उन्होंने उन तमाम लोगों का धन्यवाद दिया जिन्होंने उनकी उम्मीदवारी के लिए वोट दिया और कहा, "मैं अब अपने समर्थकों का आहवान करती हूँ कि अपनी ऊर्जा और समर्थन बराक ओबामा की जीत सुनिश्चित करने के लिए लगाएँ."

ओवल दफ़्तर में

हिलेरी क्लिंटन ने कहा, "मैं राष्ट्रपति पद के लिए जीत हासिल करना चाहती थी... और हमें अब बराक ओबामा की जीत पक्की करके करना होगा ताकि हम ओबामा को जनवरी में ओवल दफ़्तर में दाख़िल होते हुए देख सकें."

"आप मुझे हमेशा बेहतर भविष्य के लिए संघर्ष में लोकतंत्र के अग्रिम मोर्चे पर पाएंगे."

हिलेरी क्लिंटन के भाषण का ज़्यादातर हिस्सा इस बात के आसपास केंद्रित रहा कि उन्होंने अमरीका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने की तरफ़ संघर्ष किया.

हिलेरी क्लिंटन ने कहा, "हालाँकि इस मिशन में मुझे कामयाबी नहीं मिल पाई है लेकिन अब एक महिला को राष्ट्रपति पद की कुर्सी तक पहुँचने से रोकने वाली दीवार में लगभग एक करोड़ 80 लाख छेद हो चुके हैं."

उनका इशारा अपने उन एक करोड़ 80 लाख समर्थकों की तरफ़ था जिन्होंने हिलेरी को इस दौड़ में वोट दिया.

अब जब हिलेरी क्लिंटन ने औपचारिक रूप से अपना नाम वापिस ले लिया है तो राष्ट्रपति पद के चुनाव में बराक ओबामा का मुक़ाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जॉन मैक्केन से होगा.

राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नवंबर 2008 में होने हैं और नया राष्ट्रपति जनवरी 2009 में पद की शपथ लेगा.

बराक ओबामाऐतिहासिक दिन था वह
अमरीका के लिए ऐतिहासिक दिन था एक काले प्रत्याशी का अनुमोदन.
ओबामा इतिहास रचते ओबामा
ओबामा का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनना ऐतिहासिक माना जा रहा है.
बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन'दौड़ से नहीं हटूँगी'
हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि वे राष्ट्रपति पद की दौड़ से नहीं हट रही हैं.
ओबामागांधीजी से प्रभावित
गांधीजी से प्रभावित और प्रेरणा लेने वालों में बराक ओबामा का नाम भी शुमार.
हिलेरी क्लिंटन और बराक ओबामाहिलेरी की तल्ख़ बातें...
चुनाव प्रचार के तौर-तरीक़ों को लेकर हिलेरी ने ओबामा को कोसा.
अमरीकी झंडाचुनाव:सवाल जवाब
अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े सवाल-जवाब. चुनाव नवंबर में होना है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>