|
ओबामा के समर्थन में उतरीं हिलेरी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव का वक्त जैसे जैसे क़रीब आता जा रहा है, प्रचार और वर्चस्व की लड़ाई भी ज़ोर पकड़ती जा रही है. ताज़ा स्थिति यह है कि शुक्रवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से हिलेरी क्लिंटन डेमोक्रेट पार्टी के प्रत्याशी बराक ओबामा के समर्थन में उतरीं. अभी तक एक दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंद्वी साबित हो रहे दोंनों डेमोक्रेट नेता पिछले दिनों पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी बनने के लिए आमने-सामने थे. पर ओबामा को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी मिलने के बाद अब डेमोक्रेट पार्टी चाहती है कि अपने नेताओं के बीच एकता का संदेश लोगों के बीच पहँचे क्योंकि यही पार्टी के भी हित में है. इसी के मद्देनज़र जब लोगों से वोट माँगने के लिए बराक ओबामा शुक्रवार को एक रैली कर रहे थे तो उनके साथ हिलेरी क्लिंटन भी थीं. हिलेरी ने रैली में लोगों से सीधे तौर पर अपील की कि रिपब्लिकन प्रत्याशी जॉन मेकेन को वोट देने के बजाय बराक ओबामा को ही वोट दें और उन्हें जिताएं. व्यापक प्रचार अमरीका में नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है और दोनों ही पार्टी, रिपब्लिकन और डेमोक्रेट किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. हालांकि अभी तक कुछ सर्वेक्षण कह रहे हैं कि ओबामा की स्थिति रिपब्लिकन प्रत्याशी जॉन मेकेन से बेहतर है पर हिलेरी के साथ उम्मीदवारी को लेकर चली ओबामा की प्रतिस्पर्धा कुछ चिंताजनक भी है. मसलन, एक ताज़ा सर्वेक्षण के मुताबिक हिलेरी का समर्थन कर रहे लगभग 20 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वो दूसरे राजनीतिक दल यानी रिपब्लिकन के लिए मतदान करना पसंद करेंगे न कि हिलेरी की ही पार्टी के प्रत्याशी ओबामा के लिए. ऐसे में डेमोक्रेट पार्टी लोगों के बीच दोनों नेताओं के एकसाथ होने का संदेश भेजना चाहती है. इसी के मद्देनज़र शुक्रवार को हिलेरी ने खुलकर ओबामा के लिए वोट भी मांगा. देखना यह है कि हिलेरी की यह कोशिश ओबामा के ख़िलाफ़ वोट डालने का मन बना रहे कितने मतदाताओं को वापस डेमोक्रेट पार्टी की ओर ला सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें अल गोर ओबामा के समर्थन में उतरे17 जून, 2008 | पहला पन्ना अमरीका में आर्थिक मंदी एक बड़ा मुद्दा09 जून, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने 'दिलेर' हिलेरी की तारीफ़ की08 जून, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी ने कहा, ओबामा को जिताएँ07 जून, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने हिलेरी से मुलाक़ात की06 जून, 2008 | पहला पन्ना हर तरह से ऐतिहासिक दिन था वह05 जून, 2008 | पहला पन्ना इतिहास रचते बराक ओबामा 04 जून, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||