|
अल गोर ओबामा के समर्थन में उतरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के पूर्व उप राष्ट्रपति अल गोर अमरीकी राष्ट्रपति के चुनाव में डेमोक्रैटिक पार्टी के उम्मीदवार बराक ओबामा के समर्थन में उतर आए हैं. डेट्रॉयट, मिशिगन में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी डेमोक्रैटिक पार्टी के समर्थकों से अपील की है कि वे बराक ओबामा को अपना समर्थन दें. अल गोर ने कहा, "आठ वर्षों की अक्षमता और विफलता के बाद बदलाव ज़रुरी है." उन्होंने कहा कि बराक ओबामा में बदलाव लाने की क्षमता है. अभी तक अल गोर ने अमरीकी चुनाव के लिए हो रहे प्रचार में किसी का भी पक्ष नहीं लिया था. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में जार्ज बुश से वे हार गए थे. युवा नेता लेकिन अब जबकि हिलेरी क्लिंटन चुनाव मैदान से हट गई हैं, अल गोर ओबामा के समर्थन में उतर गए हैं. डेमोक्रैटिक पार्टी के अंदर अल गोर अभी भी काफ़ी शक्तिशाली माने जाते हैं. एक मंच पर बराक ओबामा के साथ अल गोर के आने से अमरीका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में ओबामा के समर्थन में डेमोक्रैट समर्थकों को एकजुट करने में मदद मिलेगी. हाल के वर्षों में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर एक अंतर्राष्ट्रीय अभियान को नेतृत्व देने से अल गोर की छवि मजबूत हुई है. रैली को संबोधित करते हुए गोर ने ओबामा की एक प्रेरणादायक युवा नेता के रूप में जॉन एफ़ केनेडी से तुलना की. | इससे जुड़ी ख़बरें हिलेरी ने कहा, ओबामा को जिताएँ07 जून, 2008 | पहला पन्ना इतिहास रचते बराक ओबामा 04 जून, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने 'दिलेर' हिलेरी की तारीफ़ की08 जून, 2008 | पहला पन्ना ओबामा को चाहिए उपराष्ट्रपति उम्मीदवार04 जून, 2008 | पहला पन्ना व्हाइट हाउस तक की कठिन डगर23 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना डेमोक्रेटिक पार्टी की अहम बैठक31 मई, 2008 | पहला पन्ना अल गोर को नोबेल शांति सम्मान12 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना आईपीसीसी-गोर को नोबेल पुरस्कार 10 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||