|
डेमोक्रेटिक पार्टी की अहम बैठक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार सुनने के लिए हो रहे प्राइमरी चुनावों में अमरीकी सीनेटर हिलेरी क्लिंटन अपनी दावेदारी बनाए रखने की एक और कोशिश कर रही हैं. उनके समर्थक डेमोक्रेटिक पार्टी की एक प्रस्तावित बैठक में फ़्लोरिडा और मिशिगन के नतीजों को दौड़ में शामिल कराने की कोशिश कर रहे हैं. इन दोनो राज्यों के नतीजे पार्टी के नियमों के उल्लंघन के कारण अन्य राज्यों के नतीजों में शामिल नहीं किए गए हैं. ये चुनाव जनवरी में किए गए थे. हिलेरी को उम्मीद है कि पार्टी अपने फ़ैसले को बदल कर इन दोनों राज्यों के नतीजों पर लगी पाबंदी हटा लेगी. वो ये कोशिश इसलिए कर रही हैं क्योंकि वे इन दोनों राज्यों में जीत हासिल कर चुकी हैं और वहाँ उन्हे मज़बूत समर्थन हासिल है. डेमोक्रेटिक पार्टी की बैठक में ये तय होगा कि अगस्त में राष्ट्रीय चुनावों में फ़्लोरिडा और मिशिगन के प्रतिनिधि वोट डाल सकते हैं या नहीं. बैठक में अगर इन राज्यों को शामिल कर लिया जाता है तो हिलेरी बरॉक ओबामा के कुछ और नज़दीक पहुँच जाएँगी. बरॉक अभी भी दौड़ में सबसे आगे बने हुए हैं. फ़ायदा नहीं बीबीसी संवाददाता जेम्स कुमारास्वामी के मुतीबिक़ मीटिंग का निर्णय जो भी हो इससे कोई ख़ास फ़र्क़ नहीं पड़ने वाला है. बरॉक ओबामा पहला स्थान पाने के प्रबलदावेदार फिर भी बने रहेंगे. एजेंसियों के मुताबिक़ ओबामा के पास हिलेरी क्लिंटन के मुक़ाबले 202 अधिक प्रतिनिधियों का समर्थन है. ओबामा के 1984 प्रतिनिधि का समर्थन हासिल हैं जबकि क्लिंटन को 1782 प्रतिनिधियों का. फ़्लोरिडा और मिशिगन के शामिल हो जाने पर हिलेरी के प्रतिनिधियों की संख्या में महज़ 43 और बढ़ जाऐंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें मिसीसिपी में ओबामा से हारीं हिलेरी12 मार्च, 2008 | पहला पन्ना अमरीकी चुनाव में धन उगाही के तरीक़े! 07 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना 'हिलेरी क्लिंटन की एक और जीत'20 मई, 2008 | पहला पन्ना केंटकी में जीत के बावजूद हिलेरी कमज़ोर21 मई, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||