|
बराक ओबामा पहुँचे अफ़ग़ानिस्तान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के दावेदार बराक ओबामा अफ़ग़ानिस्तान के दौरे पर हैं. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर उनका यह अफ़ग़ानिस्तान का पहला दौरा है. ओबामा अमरीकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ यात्रा पर निकले हैं और वे अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई से भी मिलने वाले हैं. अफ़ग़ानिस्तान के बाद वे इराक़, जॉर्डन, इसराइल, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन का भी दौरा करेंगे. काबुल में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वे हेलिकॉप्टर से अमरीकी सैनिक अड्डे पर पहुँचे, जहाँ उन्होंने वरिष्ठ सैनिक अधिकारियों से मुलाकात की. ओबामा पहले से कहते रहे हैं कि अमरीका को इराक़ से सैनिक हटाकर अफ़ग़ानिस्तान में सैनिकों की संख्या बढ़ाना चाहिए. उन्होंने वादा किया है कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो अफ़ग़ानिस्तान में सैनिकों की संख्या में वृद्धि करेंगे. ओबामा ने कहा, "मेरी यह यात्रा बतौर सांसद है और मैं वहाँ भाषण देने नहीं बल्कि अपने सैनिकों से उनकी चिंताएँ सुनने-समझने जा रहा हूँ." हाल में अमरीका में हुए एक सर्वेक्षण में अमरीकी सेना के कमांडर इन चीफ़ के तौर पर ओबामा के मुक़ाबले जनता ने रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मेकेन को अधिक पसंद किया है जिसके बाद से ओबामा इस दिशा में सक्रिय हुए हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ओबामा विदेश नीति और सामरिक मामलों में अपनी साख को और मज़बूत करने की कोशिश के तहत ये अहम यात्राएँ कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इतिहास रचते बराक ओबामा 04 जून, 2008 | पहला पन्ना इसराइल की सुरक्षा अनिवार्य हैःओबामा 04 जून, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने 'दिलेर' हिलेरी की तारीफ़ की08 जून, 2008 | पहला पन्ना अमरीका में आर्थिक मंदी एक बड़ा मुद्दा09 जून, 2008 | पहला पन्ना गद्दाफ़ी ने येरूशलम मुद्दे पर ओबामा को घेरा12 जून, 2008 | पहला पन्ना अल गोर ओबामा के समर्थन में उतरे17 जून, 2008 | पहला पन्ना ओबामा के समर्थन में उतरीं हिलेरी28 जून, 2008 | पहला पन्ना ओबामा के कार्टून पर आपत्ति14 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||