|
ओबामा को भेजेंगे हनुमान प्रतिमा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में राष्ट्रपति पद के डेमोक्रैटिक उम्मीदवार बराक ओबामा को भारत से एक नायाब तोहफ़ा मिलने वाला है. उन्हें हिंदू देवता हनुमान की प्रतिमा भेजी जा रही है. ये प्रतिमा मंगलवार को भारत में ओबामा के प्रतिनिधि को भेंट की जाएगी. दिल्ली स्थित एक समूह ने प्रतिमा भेंट करने का निर्णय तब किया जब उन्होंने एक पत्रिका में यह पढ़ा कि ओबामा अपनी जेब में हनुमान की छोटी मूर्ति रखते हैं. यह गुट ओबामा की जीत के लिए मंगलवार को एक प्रार्थना सभा भी आयोजित करने वाला हैं. ओबामा को उपहार के रूप में भेजी जाने वाली यह प्रतिमा दो फ़ुट ऊँची और पीतल की बनी हुई है जिस पर सोने की पॉलिश की गई है. इस गुट के प्रमुख बृजमोहन भामा कहते हैं, "ओबामा अगर अगले राष्ट्रपति बनते हैं तो यह भारत के लिए अच्छा होगा." भामा सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी से संबद्ध हैं और उनकी मुंबई में कपड़ा मिल भी है. हनुमान का ताबीज़ बृजमोहन भामा कहते हैं, "हमने सुना है कि वे अपनी जेब में एक ताबीज़ रखते हैं जिस पर हनुमान जी का चित्र छपा है. यानी वह भी हनुमान के भक्त हैं. इसीलिए हम उन्हें यह प्रतिमा भेंट करना चाहते हैं." भामा और उनके दोस्तों ने भारत में डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रतिनिधि केरोलिन सउवेज-मार को भी मंगलवार की प्रार्थना में बुलाया है.
दिल्ली आधारित यह संगठन कार्यक्रमों को प्रायोजित करने के अलावा पार्टी नेताओं के भारत दौरों को आयोजित करता है. भामा को उम्मीद है कि केरोलिन इस प्रतिमा को ओबामा तक पहुँचाने में उनकी मदद करेंगी. केरोलिन ने कहा, "उन्होंने मुझे प्रार्थना के लिए बुलाया है, मुझे वहाँ जाने और ओबामा के लिए दुआएं लेने में बहुत खुशी महसूस हो रही है." उन्होंने कहा कि वे आयोजकों से बात करेंगी और देखेंगी कि वे इस प्रतिमा को ओबामा तक कैसे भेज सकती हैं. केरोलिन ने कहा, "जो लोग ओबामा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, उन्होंने टाइम मैगज़ीन का वह लेख पढा होगा जिसमें लिखा है कि ओबामा अच्छे भाग्य के लिए वानरराज का ताबीज़ रखते हैं." उन्होंने कहा कि सीनेटर ओबामा के पास अच्छे भाग्य का ताबीज़ तो है लेकिन हमें यह नहीं पता कि वह हनुमान हैं या नहीं. लेकिन यहाँ लोग यही मान रहे हैं कि वह हनुमान जी का है. भामा का कहना है कि वह ओबामा के कट्टर समर्थक हैं. उन्होंने कहा, "ओबामा बदलाव के लिए आए हैं. हमें उम्मीद है कि वे ऐसा बदलाव लाएंगे ताकि तेल और खाद्य पदार्थों के दाम नीचे आएँ. और अगर वे सत्ता में आए तो भारत भी उन्नति ज़रूर करेगा." |
इससे जुड़ी ख़बरें अल गोर ओबामा के समर्थन में उतरे17 जून, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने 'दिलेर' हिलेरी की तारीफ़ की08 जून, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने हिलेरी से मुलाक़ात की06 जून, 2008 | पहला पन्ना हर तरह से ऐतिहासिक दिन था वह05 जून, 2008 | पहला पन्ना इतिहास रचते बराक ओबामा 04 जून, 2008 | पहला पन्ना चूड़ियों वाले हाथ में वज़नी डिब्बे21 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस डिब्बावालों को न्यौता मिला चार्ल्स का 04 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||