|
ओबामा ने बुश से कहा 'आठ साल बहुत हुए' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बराक ओबामा ने औपचारिक रुप से डेमोक्रैटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार कर ली है. उन्होंने डेमोक्रैटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए सबको बराबर अवसर देने के अमरीकी सपनों को जीवंत रखने का वादा किया. यह महज़ संयोग नहीं था कि जब अमरीका के पहले अफ़्रीकी अमरीकी उम्मीदवार बराक ओबामा अमरीकी सपनों को जीवंत रखने का वादा कर रहे थे तब मार्टिन लूथर किंग के उस भाषण की 45वीं वर्षगाँठ थी जिसमें उन्होंने कहा था, "आई हैव ए ड्रीम..." अपने भाषण में बाद में ओबामा ने इसे याद भी किया. टैक्स से लेकर ऊर्जा संकट तक डेनवर में अमरीका भर से आए 84 हज़ार डेमोक्रैटिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बराक ओबामा ने टैक्स से लेकर ऊर्जा संकट तक और शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक सभी विषयों पर अपनी बात रखी. और अमरीकी सेना के बारे में बात करते हुए उनके चेहरे पर बुश प्रशासन की नीतियों को लेकर नाराज़गी साफ़ झलक रही थी. विशालकाय फ़ुटबॉल स्टेडियम में उनके समर्थकों का उत्साह देखने लायक था. चार दिनों से चल रहे डेमोक्रेटिक पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन इसके साथ ही समाप्त हो गया है और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से चार नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार शुरु हो गया है. इस चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी के जॉन मैक्केन हैं. 'इससे बेहतर' अमरीका के भविष्य को लेकर अपना दृष्टिकोण रखते हुए बराक ओबामा ने जॉर्ज बुश की नीतियों को आड़े हाथों लिया और कहा 'आठ साल बहुत हो गए.' उन्होंने कहा, "अमरीका पिछले आठ सालों के अमरीका से बेहतर देश है." बराक ओबामा ने देश की आर्थिक नीतियों में परिवर्तन करते हुए आर्थिक मंदी को दूर करने का वादा किया तो और घोषणा की कि यदि वे राष्ट्रपति बन गए तो 10 सालो के भीतर वे तेल के लिए मध्यपूर्व पर अमरीका की निर्भरता ख़त्म कर देंगे. उन्होंने कहा, "तेल के कुँए खोदना एक अल्पकालिक विकल्प है कोई दीर्घकालिक उपाय नहीं." उन्होंने हर अमरीकी बच्चे को विश्व स्तर की शिक्षा मुहैया करवाने का वादा किया तो हर नागरिक को वही स्वास्थ्य सुविधाएँ देने का आश्वासन भी दिया जो अमरीकी संसद के किसी सदस्य को उपलब्ध है.
इराक़ से सेना की वापसी का अपना वादा दोहराते हुए उन्होंने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी जॉन मैक्केन की नीतियों की कटु आलोचना की. बराक ओबामा ने अपने भाषण की शुरुआत हिलेरी क्लिंटन को धन्यवाद देने के साथ शुरु की और कहा कि वे अमरीका में उनकी बेटियों सहित हर लड़की के लिए एक आदर्श हैं. पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि परिवर्तन की ज़रुरत को उनसे बेहतर कोई नहीं समझा सकता था. उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार जो बाइडन को भविष्य का राष्ट्रपति घोषित करते हुए उन्होंने उनके प्रति भी आभार जताया. इस सम्मेलन में कार्यकर्ता पहले ही बराक ओबामा की उम्मीदवारी का अनुमोदन कर चुके हैं. इससे पहले उपराष्ट्रपति जो बाइडन ने भी अपनी उम्मीदवारी स्वीकार की थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा, बाइडन उम्मीदवार नामांकित28 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ओबामा को मिला बिल क्लिंटन का साथ 28 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी ने की ओबामा की ज़ोरदार वकालत27 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना 'ओबामा असाधारण राष्ट्रपति साबित होंगे'26 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ओबामा के समर्थन में उतरीं हिलेरी28 जून, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी ने कहा, ओबामा को जिताएँ07 जून, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||