|
ओबामा, बाइडन उम्मीदवार नामांकित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बराक ओबामा को औपचारिक रुप से अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेट उम्मीदवार के रूप में चुन लिया गया है. अमरीकी इतिहास में पहली बार किसी बड़े राजनीतिक दल ने अफ़्रीकी अमरीकी को अपना उम्मीदवार बनाया है. ओबामा को औपचारिक रूप से चुनने के लिए चल रहे मतदान के बीच हिलेरी क्लिंटन ने एकता का परिचय देते हुए मतदान को बीच में रुकवाया और उन्हें सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुनने की अपील की. डेमोक्रैट कार्यकर्ताओं और प्रतिनिधियों ने इसे ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया. इसके बाद वरिष्ठ सीनेटर जो बाइडन को भी सम्मेलन में औपचारिक रुप से उपराष्ट्रपति के रुप में नामांकित कर लिया गया. अपने नामांकन को स्वीकार करते हुए जो बाइडन ने बराक ओबामा के नेतृत्व की तारीफ़ की. गुरुवार को डेमोक्रैटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन बराक ओबामा भाषण देंगे जिसमें वे औपचारिक रुप से अपनी उम्मीदवारी स्वीकार करेंगे. बाद में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए बराक ओबामा को राष्ट्रपति चुने जाने की ज़ोरदार वकालत की है. नामांकन डेमोक्रैटिक पार्टी के सम्मेलन में अमरीका के पचासों राज्यों के प्रतिनिधि एकत्रित हैं और उन्हें नियमानुसार उसी उम्मीदवार को वोट देना था जिसे उन्होंने प्राथमिक चुनावों में वोट दिया था लेकिन हिलेरी क्लिंटन ने पहले ही मैदान से हटने की घोषणा कर दी थी. इसलिए वोट सिर्फ़ बराक ओबामा के पक्ष में दिए जाने थे.
कई राज्यों के प्रतिनिधियों ने वोट दे दिए थे लेकिन जब न्यूयॉर्क की बारी आई तो वहाँ की सीनेटर हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि बराक ओबामा को सर्वसम्मति से उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए. उनकी इस अपील को सम्मेलन के स्पीकर ने स्वीकार कर लिया और डेमोक्रैटिक पार्टी ने इतिहास रचते हुए अफ़्रीकी अमरीकी बराक ओबामा को उम्मीदवार घोषित कर दिया. इसके साथ ही एक पेचीदा प्रक्रिया पूरी हुई. बीबीसी संवाददाता केविन कोनोली का कहना है कि यह प्रक्रिया एक औपचारिकता थी लेकिन इसमें तनाव भी बहुत दिख रहा था. बीबीसी हिंदी के संवाददाता ब्रजेश उपाध्याय का कहना है कि इसके बाद चार नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए बराक ओबामा का रास्ता तो साफ़ हो गया है लेकिन उनके लिए पार्टी की एकजुटता का संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है. उनका कहना है कि हिलेरी क्लिंटन के समर्थकों को अपने पक्ष में लाना बराक ओबामा के लिए चुनौती होगी, क्योंकि हाल ही में हुए एक जनमत सर्वेक्षण के बाद कहा गया है कि डेमोक्रेटिक पार्टी समर्थकों में से 27 प्रतिशत ऐसे हैं जो बराक ओबामा का साथ देने को तैयार नहीं हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें हिलेरी ने की ओबामा की ज़ोरदार वकालत27 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना 'ओबामा असाधारण राष्ट्रपति साबित होंगे'26 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ओबामा के समर्थन में उतरीं हिलेरी28 जून, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी ने कहा, ओबामा को जिताएँ07 जून, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||