|
बाइडन होंगे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बराक ओबामा ने घोषणा की है कि नवंबर में होने वाले चुनावों में जो बाइडन उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. अगले हफ़्ते होने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के अधिवेशन से पहले ओबामा ने अपनी वेबसाइट पर सबसे पहले इसकी जानकारी दी. 65 वर्षीय अनुभवी सांसद बाइडन का विदेश नीति संबंधित मामलों में विशेषज्ञता हासिल है. वे 1972 से अमरीकी सीनेट में डेलावेयर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ़ रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जॉन मैक्कैन अगले सप्ताह रिपब्लिकन पार्टी के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेंगे. तजुर्बेकार व्यक्तिव अमरीका मीडिया में कुछ समय से बाइडन के नाम चल रहा था कि वे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. ओबामा की वेबसाइट पर सूचनी दी गई है, "बराक ने जो बाइडन को उप-राष्ट्रपति पद के लिए चुना है." इसमें में कहा गया है "बाइडन को गहरी विदेश नीति का तजुर्बा है और वे काम को अंजाम देने की क़ाबलियत रखते हैं." बराक और बाइडन के एक साथ स्प्रिंगफ़ील्ड में एक रैली में दिखाई देने की संभावना है. इससे पहले बाइडन ओबामा और हिलेरी क्लिंटन, दोनों में से किसी को डेमोक्रेटिक पार्टी का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं बनने देना चाहते थे लेकिन इसके लिए पर्याप्त समर्थन नहीं जुटा पाए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा को चाहिए उपराष्ट्रपति उम्मीदवार04 जून, 2008 | पहला पन्ना अमरीका में आर्थिक मंदी एक बड़ा मुद्दा09 जून, 2008 | पहला पन्ना ओबामा के कार्टून पर आपत्ति14 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना बराक ओबामा पहुँचे अफ़ग़ानिस्तान20 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना ओबामा को भेजेंगे हनुमान प्रतिमा23 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||