|
ओबामा को मिला बिल क्लिंटन का साथ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बराक़ ओबामा को पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने खुलकर अपना समर्थन दिया है. डेमक्रेटिक पार्टी की तरफ़ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन ने भी ओबामा की जमकर तारीफ़ की. राष्ट्रपति पद के उम्मदीवार की दौड़ में बराक ओबामा को क्लिंटन का समर्थन मिलना एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. इससे पहले ओबामा के ख़िलाफ़ राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन ही खड़ी हुई थीं और उन्होंने ओबामा को काफ़ी टक्कर दी थी. डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ़ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए बराक ओबामा का नाम औपचारिक तौर पर घोषित कर दिया गया है और जो बाइडन ने भी उपराष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी स्वीकार कर ली है. अमरीकी के डेनवर शहर में हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के एक सम्मेलन में बिल क्लिंटन ने ओबामा के तारीफ़ों के पुल बांध दिए. क्लिंटन ने कहा कि अलग-अलग धर्मों और संस्कृति में बँटे अमरीका के लिए बराक ओबामा इक्कीसवीं सदी के अमरीका के एक उदाहरण की तरह उभर कर सामने आए हैं. इससे पहले ऐसा कहा जा रहा था कि हिलेरी क्लिंटन और बिल क्लिंटन खुलकर ओबामा का समर्थन नहीं कर रहे हैं. लेकिन, बिल क्लिंटन के इस तरह साफ़-साफ़ और खुलकर ओबामा को समर्थन देने के बाद ये ज़ाहिर हो गया है कि क्लिंटन दंपति बराक ओबामा को पूरा समर्थन दे रहे हैं. क्लिंटन के इस समर्थन के बाद ओबामा कैंप के लोगों का कहना है कि इससे ओबामा को बड़ी संख्या में हिलेरी क्लिंटन के समर्थकों का साथ भी मिल जाएगा. अमरीका के राष्ट्रपति के लिए आम चुनाव चार नवंबर को होना है जिसमें डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बराक ओबामा का मुक़ाबला रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन से होगा. हिलेरी ने भी दिया समर्थन डेनवर समारोह में बिल क्लिंटन, हिलेरी क्लिंटन और उनकी बेटी चेलसी क्लिंटन ने गर्मजोशी से बराक ओबामा का स्वागत किया. बिल क्लिंटन ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनकी पत्नी हिलेरी ने अपने समर्थन के लिए ज़ोरदार कैंपेन चलाया लेकिन अब वो चाहते हैं कि हिलेरी के समर्थक ओबामा का समर्थन करें. क्लिंटन ने समारोह में कहा, "मैं चाहता हूँ कि जिन लोगों ने भी अब तक हिलेरी को समर्थन दिया था वो अब नवंबर में चुनाव के लिए बराक ओबामा को समर्थन दें." हिलेरी क्लिंटन ने कहा, "आज हम एक आवाज़ में, अभी और इसी वक्त ये ऐलान करते हैं कि बराक ओबामा हमारे उम्मीदवार हैं." ओबामा के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे जॉन मैक्केन की रिपब्लिकन पार्टी अमरीकी शहर मिनिसोटा में सोमवार को अपना सम्मेलन आयोजित कर रही है. |
इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा, बाइडन उम्मीदवार नामांकित28 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना 'ओबामा असाधारण राष्ट्रपति साबित होंगे'26 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ओबामा के नाम पर लगेगी पार्टी की मुहर25 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना बाइडन होंगे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार23 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने तेल भंडार खोलने को कहा05 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||