BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 03 सितंबर, 2008 को 04:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश ने की मैक्केन के पक्ष में अपील
जॉर्ज बुश
जॉर्ज बुश के सम्मेलन में न आने से रिपब्लिकन पार्टी के कई कार्यकर्ता ख़ुश थे कि मैक्केन उनसे कुछ दूरी बना सकेंगे
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में जॉन मैक्केन की सेवाओं और नेतृत्व के गुणों की तारीफ़ करते हुए उन्हें राष्ट्रपति चुनने की अपील की है.

व्हाइट हाउस से वीडियो लिंक के ज़रिए मिनेसोटा में हो रहे सम्मेलन को संबोधित करते हुए जॉर्ज बुश ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन मैक्केन को 'महान अमरीकी और भावी राष्ट्रपति' बताया.

इस सम्मेलन में गुरुवार को औपचारिक रुप से जॉन मैक्केन और उनकी रनिंग मेट सारा पेलिन को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा.

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से बराक ओबामा को पहले ही औपचारिक रुप से उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है.

 जॉन मैक्केन के जीवन ने उन्हें निर्णय लेना सिखा दिया है और वे देश का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं
जॉर्ज बुश

अपने आठ मिनट के भाषण में जॉर्ज बुश ने जॉन मैक्केन की तारीफ़ करते हुए कहा कि वे 'एक ख़तरनाक दुनिया' में कड़े निर्णय लेने के लिए तैयार राष्ट्रपति हैं.

उन्होंने मैक्केन को 'अपने से ऊपर उठकर सेवा करने वाला' व्यक्ति बताया.

जॉर्ज बुश ने कहा, "जॉन मैक्केन के जीवन ने उन्हें निर्णय लेना सिखा दिया है और वे देश का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं."

चर्चा में सारा पेलिन

लेकिन इस सम्मेलन में अब तक जिस बात की सबसे अधिक चर्चा हुई है वह है मैक्केन की रनिंग मेट यानी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सारा पेलिन ने.

उनकी बेटी के गर्भवती होने की ख़बर सोमवार को अख़बारों की सुर्खी बना था.

अमरीका के अलास्का प्रांत की गवर्नर सारा पेलिन ने स्वीकार किया है कि उनकी 17 साल की बेटी गर्भवती हैं.

उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी ब्रिस्टल इस बच्चे को जन्म देंगी और बच्चे के पिता से शादी भी करेंगीं.

सारा पेलिन सामाजिक रुढ़िवादी हैं और उन्होंने गर्भपात का विरोध किया है.

पाँच बच्चों की माँ सारा पेलिन को हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन मैक्केन ने अपना रनिंग मेट घोषित किया था.

सारा पेलिनपेलिन की बेटी गर्भवती
गर्भपात का विरोध करने वाली सारा पेलिन की 17 साल की बेटी गर्भवती है.
पेलिन बनीं 'रनिंग मेट'
सारा पेलिन उप- राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार होंगी.
ओबामा'आठ साल बहुत हुए'
बराक ओबामा ने अमरीकी सपनों को जीवंत रखने का वादा किया है.
अमरीकी झंडाचुनाव:सवाल जवाब
अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े सवाल-जवाब. चुनाव नवंबर में होना है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सारा पेलिन की बेटी गर्भवती
02 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना
बराक ओबामा एजेंडा तय करेंगे
28 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>