|
बुश आपदा प्रबंधन की देखरेख करेंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि वो सोमवार को टेक्सास जा रहे हैं ताकि समुद्री तूफ़ान गुस्ताव से निपटने के लिए किए जा रहे आपदा प्रबंधन की देखरेख कर सकें. दूसरी ओर न्यू ओरलिंस के मेयर ने आपात उपायों की घोषणा की है जिसमें सुबह से शाम तक कर्फ़्यू शामिल है ताकि इस दौरान लूटपाट को रोका जा सके. न्यू ओरलिंस के मेयर रे नेगिन ने शहर के कुछ हिस्सों को शहर खाली करने का आदेश दिया है इधर राष्ट्रपति बुश ने कहा कि वो मिनेसोटा में रिपब्लिकन पार्टी के सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे.
उन्होंने चेतावनी दी कि इस तूफ़ान की वजह से बाढ़ आ सकती है. अमरीकी शहर न्यू ओरलिंस में इस तूफ़ान के पहुँचने की आशंका को देखते हुए वहाँ के लोग बड़ी संख्या में ये इलाक़ा छोड़ कर जा रहे हैं. ग़ौरतलब है कि गुस्ताव ने कैरिबियाई द्वीपों में ज़बरदस्त तबाही मचाई है. ये तूफ़ान इस समय क्यूबा के पश्चिमी हिस्से से होकर गुजर रहा है और सोमवार तक इसके उत्तरी अमरीका पहुँचने की आशंका है. स्तर-4 का ये तूफ़ान कैरिबियाई क्षेत्र में अब तक 80 लोगों की जान ले चुका है. गुस्ताव के रास्ते में पड़ने वाले इलाक़ों से लगभग ढाई लाख लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों में पहुँचाया गया है. ये तूफ़ान जहाँ-जहाँ से गुज़र रहा है वहाँ तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. क्यूबा में ही स्तर-4 की विनाशकारी क्षमता वाले गुस्ताव के सोमवार को अमरीकी तट पहुँचते-पहुँचते और तेज़ होकर स्तर-5 में बदलने की आशंका है. स्तर-5 अमरीका में तूफ़ान का सबसे खतरनाक स्तर है. उल्लेखनीय है कि तीन साल पहले कैटरिना तूफ़ान ने अमरीका के न्यू ऑरलियन्स में भारी तबाही मचाई थी. कैटरीना तूफ़ान ने 2005 में 1800 लोगों की जान ले ली थी और अरबों डॉलर की संपत्ति को नुक़सान पहुँचाया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें कैटरीना ने ली लगभग एक हज़ार जानें04 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना चीन में चक्रवातीय तूफ़ान, 500 की मौत22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना विल्मा से मैक्सिको में तबाही22 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना टेक्सस में पसरा तूफ़ान से पहले का सन्नाटा24 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना 700 लोगों के मारे जाने की आशंका22 जून, 2008 | पहला पन्ना समुद्री तूफ़ानों के नामकरण का सिलसिला08 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||