BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 31 अगस्त, 2008 को 19:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश आपदा प्रबंधन की देखरेख करेंगे
सुरक्षा व्यवस्था
समुद्री तूफ़ान की आशंका को देखते हुए न्यू ओरलिंस में कर्फ़्यू की घोषणा की गई है
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि वो सोमवार को टेक्सास जा रहे हैं ताकि समुद्री तूफ़ान गुस्ताव से निपटने के लिए किए जा रहे आपदा प्रबंधन की देखरेख कर सकें.

दूसरी ओर न्यू ओरलिंस के मेयर ने आपात उपायों की घोषणा की है जिसमें सुबह से शाम तक कर्फ़्यू शामिल है ताकि इस दौरान लूटपाट को रोका जा सके.

न्यू ओरलिंस के मेयर रे नेगिन ने शहर के कुछ हिस्सों को शहर खाली करने का आदेश दिया है

इधर राष्ट्रपति बुश ने कहा कि वो मिनेसोटा में रिपब्लिकन पार्टी के सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे.

तूफ़ान का स्तर
स्तर 5- हवाएँ 155 मील/घंटा से ऊपर, लहरें 18 फ़ीट ऊंची
स्तर 4- हवाएँ 131-155 मील/घंटा, लहरें 13-17 फ़ीट ऊंची
स्तर 3- हवाएँ 111-130 मील/घंटा, लहरें 9-12 फ़ीट ऊंची
स्तर 2- हवाएँ 96-110 मील/घंटा, लहरें 6-8 फ़ीट ऊंची
स्तर 1- हवाएँ 74-95 मील/घंटा, लहरें 4-5 फ़ीट ऊंची
सूत्र-अमरीकी तूफ़ान केंद्र

उन्होंने चेतावनी दी कि इस तूफ़ान की वजह से बाढ़ आ सकती है.

अमरीकी शहर न्यू ओरलिंस में इस तूफ़ान के पहुँचने की आशंका को देखते हुए वहाँ के लोग बड़ी संख्या में ये इलाक़ा छोड़ कर जा रहे हैं.

ग़ौरतलब है कि गुस्ताव ने कैरिबियाई द्वीपों में ज़बरदस्त तबाही मचाई है.

ये तूफ़ान इस समय क्यूबा के पश्चिमी हिस्से से होकर गुजर रहा है और सोमवार तक इसके उत्तरी अमरीका पहुँचने की आशंका है.

स्तर-4 का ये तूफ़ान कैरिबियाई क्षेत्र में अब तक 80 लोगों की जान ले चुका है.

गुस्ताव के रास्ते में पड़ने वाले इलाक़ों से लगभग ढाई लाख लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों में पहुँचाया गया है.

ये तूफ़ान जहाँ-जहाँ से गुज़र रहा है वहाँ तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है.

क्यूबा में ही स्तर-4 की विनाशकारी क्षमता वाले गुस्ताव के सोमवार को अमरीकी तट पहुँचते-पहुँचते और तेज़ होकर स्तर-5 में बदलने की आशंका है.

स्तर-5 अमरीका में तूफ़ान का सबसे खतरनाक स्तर है.

उल्लेखनीय है कि तीन साल पहले कैटरिना तूफ़ान ने अमरीका के न्यू ऑरलियन्स में भारी तबाही मचाई थी.

कैटरीना तूफ़ान ने 2005 में 1800 लोगों की जान ले ली थी और अरबों डॉलर की संपत्ति को नुक़सान पहुँचाया था.

कैटरीना का क़हरकैटरीना का क़हर
कैटरीना तूफ़ान की विनाशलीला से अमरीका क्या पूरी दुनिया ही हिल गई.
बर्माराहत के लिए बैठक
तूफ़ान प्रभावित लोगों की सहायता के लिए 50 देशों की रंगून में बैठक होनी है.
तूफ़ानों का नामकरण
तूफ़ानों के नाम यूँ ही नहीं रखे जाते, उनके पीछे एक दिलचस्प प्रणाली है.
इससे जुड़ी ख़बरें
कैटरीना ने ली लगभग एक हज़ार जानें
04 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
विल्मा से मैक्सिको में तबाही
22 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>