|
चीन में चक्रवातीय तूफ़ान, 500 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले सप्ताह दक्षिणी चीन में आए तूफ़ान में मारे गए लोगों की संख्या 500 से भी ज़्यादा हो गई है. ये संख्या उन आँकड़ों से दोगुनी है, जो पहले आकलन किया गया था. पिछले सप्ताह 14 जुलाई को चक्रवातीय तूफ़ान ने दक्षिणी चीन में भारी तबाही मचाई थी. तूफ़ान के कारण इस इलाक़े में बाढ़ आ गई थी और क़रीब 30 लाख लोग बेघर हो गए थे. हुनान प्रांत की सरकार ने स्थानीय अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जान-बूझकर मरने वालों की संख्या कम बताई. इस बीच चीन के यून्नान प्रांत में शनिवार को आए भूकंप के कारण कम से कम 11 लोग मारे गए हैं. भूकंप अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोग तो मकान में ही दब गए और कुछ लोग चट्टानों के गिरने के कारण मारे गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई. दूसरी ओर चक्रवातीय तूफ़ान बिली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 518 हो गई है. पत्रकारों के पिंगशी शहर का दौरा करने के बाद ये तथ्य सामने आया कि मरने वालों की संख्या काफ़ी कम बताई गई थी. हुनान प्रांत की सरकार का कहना है कि जान-बूझकर मरने वालों की संख्या कम बताने के कारण स्थानीय अधिकारियों को सज़ा दी जा सकती है. संवाददाताओं का कहना है कि सज़ा के डर से स्थानीय अधिकारी अक़्सर ऐसी घटनाओं के बारे में सूचना नहीं देतेय | इससे जुड़ी ख़बरें एमनेस्टी ने लगाया चीन पर आरोप11 जून, 2006 | पहला पन्ना चीन में विवादास्पद बाँध पूरा हुआ20 मई, 2006 | पहला पन्ना अमरीका के बारे में चीनियों की सोच!20 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना चीन और स्वतंत्रता प्रदान करे: बुश20 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना तेज़ विकास से चीनी राष्ट्रपति चिंतित16 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना चीन का आबादी पर काबू का दावा22 मार्च, 2006 | पहला पन्ना गाँवों पर ज़्यादा ध्यान देगी चीन सरकार05 मार्च, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||