BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 11 जून, 2006 को 22:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एमनेस्टी ने लगाया चीन पर आरोप
मिसाइल ढोता ट्रक
नेपाल, सूडान, बर्मा और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश चीन से हथियार खरीदते हैं
मानवाधिकार मामलों की देख रेख करने वाली जानी मानी संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने चीन पर हथियारों की बिक्री के ज़रिए विभिन्न देशों में संघर्ष को और बढ़ाने का गंभीर आरोप लगाया है.

एमनेस्टी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने बर्मा, नेपाल और सूडान जैसे देशों को हथियार और अन्य सैन्य उपकरण बेचे हैं जिससे इन देशों में चल रहा संघर्ष और दमन का वातावरण बढ़ा है.

संस्था का कहना है कि चीन दुनिया भर में हथियारों का सबसे बड़ा निर्यातक बनता जा रहा है लेकिन उसका स्वभाव बहुत ही ग़ैर ज़िम्मेदाराना और ख़तरनाक है.

एमनेस्टी के अनुसार चीन एकमात्र ऐसा हथियार निर्यातक देश है जिसने अभी तक हथियारों के व्यापार संबंधी दिशा निर्देशों से जुड़ी संधियों पर हस्ताक्षर नहीं किया है.

चीन के विदेश मंत्रालय का कहना है वो एमनेस्टी द्वारा लगाए गए आरोपों का अध्ययन कर रहे हैं और फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती.

चीन में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि चीन हथियारों की बिक्री के मामले में अपने को " ज़िम्मेदार और सतर्कतापूर्ण बर्ताव" करने वाला मानता है और उम्मीद है कि इस रिपोर्ट पर उसकी प्रतिक्रिया कुछ ऐसी ही होगी.

चीन की ओर से परमाणु तकनीक और लंबी दूरी के मिसाइलों के हस्तांतरण को लेकर पहले ही काफी आरोप लग चुके हैं लेकिन एमनेस्टी का कहना है कि पारंपरिक हथियारों के कारण मानवाधिकारों का सबसे अधिक उल्लंघन होता है.

संगठन का कहना है कि चीन को अपने हथियारों की बिक्री के मामले में अपने नियमों को और कड़ा करना चाहिए.

एमनेस्टी ने यहां तक कहा है कि चीन के व्यवहार को देखते हुए पूरी दुनिया में हथियारों के व्यापार के संबंध में एक समग्र और कड़ी हथियार व्यापार संधि की आवश्यकता महसूस की जा रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तानी औरतों का बुरा हाल
17 अप्रैल, 2002 | पहला पन्ना
'मानवाधिकारों का उल्लंघन'
26 मई, 2004 | पहला पन्ना
एमनेस्टी का अमरीका पर आरोप
05 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>