BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 23 मई, 2006 को 21:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मानवाधिकार हनन:चीन पर गंभीर आरोप
गुजरात में दंगे
रिपोर्ट में कहा गया है कि गुजरात दंगों के दोषी लोगों को सज़ा नहीं दी गई
मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल की महासचिव आइरीन काहन का कहना है कि दुनिया की सबसे ताक़तवर देश मानवाधिकार के साथ सबसे ज़्यादा खिलवाड़ कर रहे हैं.

उनका कहना है कि 'आतंक के ख़िलाफ़ युद्द' के नाम पर वे वे मानवाधिकारों के प्रति अपने सिद्धांतों का त्याग करते चल रहे हैं.

एशिया की दो महाशक्तियाँ चीन और भारत भी इस बार एमनेस्टी की निंदा के दायरे में हैं.

उधर अमरीका ने एमनेस्टी इंटरनेशनल के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि अमरीका बंदी शिविरों में किसी तरह का मानवाधिकार उल्लंघन नहीं कर रहा है.

चीन में लाखों क़ैद

केवल यदि संख्याओं की बात करें तो इस साल की रिपोर्ट में चीन मानवाधिकार हनन करने वाले देशों में उभर कर आता है.

ऐमनेस्टी इंटरनेशनल का कहना है कि वहाँ लाखों लोग ऐसे हैं जो ग़लत कारणों से जेलों में बंद किए गए हैं और लाखों ऐसे हैं जिन्हें सरकारी ढर्रे पर लाने के लिए श्रम शिविरों में भेजा गया है.

 अंतरराष्ट्रीय जगत में में एक बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरने के बाद चीन की ज़िम्मेदारियां और बढ़ती हैं. लेकिन चीन ने अपने देश में या बाहर मानवाधिकारों की रक्षा पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया है और कई ऐसे देशों के साथ भी आर्थिक संबंध बनाया है जो मानवाधिकारों का गला घोटते हैं
आइरीन काहन, महासचिव

एमनेस्टी के अनुसार ये एक ऐसी व्यवस्था है जिसके तहत लोगों को एक तरह से चार साल तक बिना किसी मुकदमे या सुनवाई के प्रशासनिक व्यवस्था में क़ैद रखा जाता है.

मानवाधिकार संगठन का कहना है कि फ़ालुन गोंग, उइगुर और तिब्बती धार्मिक गुटों और हर तरह के राजनीतिक गुटों के कार्यकर्ताओं को उनके मानवाधिकारों का हनन करके हिरासत में रखा गया है और उन पर यातना और बुरे बर्ताव का ख़तरा बना रहता है.

ऐमनेस्टी की महासचिव आइरीन काहन का कहना है कि चीन ने अपने अंतरराष्ट्रीय प्रभाव का इस्तेमाल भी अच्छाई के लिए नहीं किया है.

उन्होंने कहा है, " अंतरराष्ट्रीय जगत में में एक बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरने के बाद चीन की ज़िम्मेदारियां और बढ़ती हैं. लेकिन चीन ने अपने देश में या बाहर मानवाधिकारों की रक्षा पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया है और कई ऐसे देशों के साथ भी आर्थिक संबंध बनाया है जो मानवाधिकारों का गला घोटते हैं."

कश्मीर-गुजरात

भारत के संदर्भ में इस रिपोर्ट में इतनी कड़ी बातें नहीं कही गई हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कश्मीर में लगभग छह सौ लोगों को सार्वजनिक सुरक्षा क़ानून के तहत बंद रखा गया है, और कुछ को तो इस क़ानून के तहत बार-बार आरोप लगाकर दस साल से भी ज़्यादा समय से जेल में रखा गया है.

लेकिन मोटे तौर पर भारत सरकार की आलोचना उन कार्यों के लिए नहीं की गई है जो उसने किए हैं बल्कि भारत आलोचना का पात्र उन कार्यों के लिए बना है जो करने में वो असफल रहा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि जो सैनिक, पुलिस अधिकारी या प्रशासनिक अधिकारी मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हैं उन्हें शायद ही कभी सज़ा दी जाती है.

इसमें गुजरात की ख़ासतौर से चर्चा की गई है और कहा गया है कि राज्य में मुसलमान समुदाय के लोगों की हत्या और महिलाओं का बलात्कार करने वालों को भी अब तक सज़ा नहीं दी गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>