|
तेज़ विकास से चीनी राष्ट्रपति चिंतित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ ने अपने देश में आर्थिक विकास की तेज़ गति पर चिंता जताई है. उन्होंने आशंका ज़ाहिर कि चीन शायद कुछ ज़्यादा ही तेज़ी से विकास कर रहा है. हू जिंताओ ने कहा कि पिछले वर्ष चीनी अर्थव्यवस्था में 10 फ़ीसदी से ज़्यादा की दर से विकास हुआ था और इतनी ऊँची विकास दर हासिल करना सरकार का लक्ष्य नहीं है. चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि ऊँची विकास दर के बजाय अधिकारी लोगों की जिंदगी बेहतर बनाने और पर्यावरण के संरक्षण पर ज़्यादा ध्यान देना चाहते हैं. ताज़ा आँकड़ों के मुताबिक चीन की अर्थव्यवस्था बहुत ही तेज़ रफ़्तार से बढ़ रही है. बीबीसी संवाददाता डेनियल ग्रीफ़िथ का कहना है कि ये उन लोगों के लिए तो अच्छी खबर है जिन्हें इस विकास का फ़ायदा मिला है लेकिन विकास की तेज़ रफ़्तार सरकार के लिए सिरदर्द बन गई है. संवाददाता के मुताबिक रोज़गार के अवसर पैदा करने के लिए चीन में विकास की ज़रूरत है. लेकिन साथ ही राष्ट्रपति हू जिंताओ की टिप्पणी दर्शाती है कि चीनी नेता इस बात को लेकर चिंतित हैं कि शायद चीनी अर्थव्यवस्था कुछ ज़्यादा ही तेज़ी से बढ़ रही है. इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि ग्रामीण इलाकों और कस्बों में रहने वाले लाखों लोग चीन में हुए आर्थिक विकास के लाभ से वचिंत रह गए हों. वर्ष 2005 में चीन सरकार ने घोषणा की थी कि वो ऐसी नीतियाँ अपनाएगी जिनसे सब लोगों को विकास का फ़ायदा मिले. चीनी राष्ट्रपति इस हफ़्ते अमरीका यात्रा पर जा रहे हैं. अमरीका बार-बार ये शिकायत करता रहा है कि चीन के साथ उसके व्यापार में काफ़ी असंतुलन है. अमरीका में अब कई लोग माँग कर रहे हैं कि चीन सरकार इस व्यापारिक असंतुलन को बदलने की दिशा में कदम उठाए. | इससे जुड़ी ख़बरें अपार संभावनाएँ हैं मिडकैप शेयरों में 12 अप्रैल, 2006 | कारोबार शेयर बाजार से फ़ायदा कैसे उठाएँ05 अप्रैल, 2006 | कारोबार जी-7 देशों को पीछे छोड़ देगा चीन04 मार्च, 2006 | कारोबार ऊँची विकास दर मगर बेरोज़गारी बढ़ी27 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'भारत-चीन के विकास से ख़तरा'12 जनवरी, 2006 | कारोबार चीन की अर्थव्यवस्था उम्मीद से बड़ी 20 दिसंबर, 2005 | कारोबार 'चीन सबसे बड़ा निर्यातक बन सकता है'16 सितंबर, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||