BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 25 मई, 2008 को 06:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बर्मा: राहत के लिए 50 देशों की बैठक
बर्मा
तूफ़ान से प्रभावित ढाई करोड़ लोगों में से सिर्फ़ 25 प्रतिशत लोगों तक ही राहत पहुँची है
बर्मा में नर्गिस तूफ़ान से हुई भारी तबाही से उबरने के लिए सैन्य शासन ने दानदाताओं के लिए रास्ता खोल दिया है.

रविवार को दानदाताओं की रंगून में बैठक हो रही है. इस बैठक में क़रीब 50 देश और कई स्वयंसेवी संस्थाएँ शामिल हो रही हैं.

ये बैठक संयुक्त राष्ट्र और आसियान देशों की कोशिशों से बुलाई गई है.

तूफ़ान को आए लगभग एक महीना हो चुका है लेकिन अब तक इससे प्रभावित ढाई करोड़ लोगों में से कई लोगों तक राहत नहीं पहुँच सकी है.

पहले विदेशी राहतकर्मियों को देश में आने से रोकते आ रहे बर्मा के सैन्य शासन ने स्वीकार लिया है कि तूफ़ान से हुई तबाही से उबरने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बड़ी सहायता की ज़रूरत है.

अरबों डॉलर की मांग

नरगिस तूफ़ान से बर्मा में 78 हज़ार लोग मारे गए हैं और 56 हज़ार अब भी लापता हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में बर्मा की सैनिक सरकार तकरीबन 11 अरब डॉलर की राहत मांग रख सकती है.

राहत सामग्री
बर्मा में राहत सामग्री जल्द से जल्द पहुँचाने के लिए थाइलैंड में एक अतिरिक्त हवाई अड्डा खोला गया है

इससे पहले वहाँ की सैनिक सरकार लगातार ये कह रही थी कि वो किसी की सहायता नहीं लेगी और राहत कार्य को खुद अपनी ही देख-रेख में अंजाम देगी.

लेकिन बर्मा के सैनिक शासक जनरल थान श्वे और संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के बीच शुक्रवार को हुई सफल बैठक के बाद ये मुमकिन हो सका है.

सैनिक सरकार ने तूफ़ान से सबसे अधिक प्रभावित रंगून के इरावदी इलाक़े में विदेशी राहत कर्मियों को जाने की भी इजाज़त दे दी थी.

राहत को लेकर संशय

खबर ये भी है कि दानकर्ता देश बर्मा की और अधिक राहत सामग्री से सहायता करना चाहते हैं.

लेकिन वो इस बात का पूरा आश्वासन चाहते हैं कि ये राहत सामग्री प्रभावित लोगों तक पहुँचे.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून थाइलैंड से वापस रंगून जा चुके हैं. मून ने बैंकाक एयरपोर्ट पर एक नया सहायता अड्डा शुरू करवाया है ताकि तूफ़ान प्रभावित लोगों तक जल्द से जल्द राहत सामग्री पहुँच सके.

संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि ढाई करोड़ प्रभावितों में से एक चौथाई लोगों तक ही राहत पहुँच सकी है.

तीन कार्गो हवाई जहाज़ के ज़रिए संयुक्त राष्टर ने बर्मा तक राहत सामग्री पहुँचाई है.

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के दस हैलिकॉप्टरों ही प्रभावित इलाक़ों तक राहत सामग्री पहुँचा रहे थे.

बासमती (फ़ाईल फ़ोटो)संयुक्त राष्ट्र को 'महादान'
बढ़ती क़ीमतों के मद्देनज़र सऊदी अरब की संयुक्त राष्ट्र को 50 करोड़ की सहायता
बर्मा में तूफ़ानबर्मा में तूफ़ान
बर्मा से आ रहे समाचारों में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
बर्मा में तूफ़ानबर्मा में तबाही का मंज़र
बर्मा में आए तूफ़ान के चश्मदीद बता रहे हैं कि तबाही का मंज़र कैसा था.
इससे जुड़ी ख़बरें
'भूख से हो रही है बच्चों की मौत'
18 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>