|
700 लोगों के मारे जाने की आशंका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िलीपींस में आए समुद्री तूफ़ान में एक जहाज़ के डूब जाने से सैकड़ों लोग लापता हैं. इस जहाज़ में 700 से ज़्यादा लोग सवार थे. फ़िलीपींस के तटरक्षक सैनिकों का कहना है कि उन्हें सिर्फ़ तीन लोग जीवित मिले हैं लेकिन इसके अलावा किसी के बचने की उम्मीद नहीं है. फ़ेंगशेन नाम के इस भीषण तूफ़ान के कारण फ़िलीपींस में कई अन्य जगहों पर बाढ़ और भूस्खलन भी हुआ जिसमें कम से कम 69 लोग मारे गए हैं. रेड क्रॉस का कहना है कि फ़िलीपींस में समुद्री तूफ़ान की वजह से अन्य घटनाओं में 150 से अधिक लोगों की मौत हुई है. प्रिंसेज़ ऑफ़ स्टार्स नाम के इस जहाज़ में 626 यात्री सवार थे और 121 लोग इसके चालक दल में शामिल थे. यह जहाज़ शनिवार को मनीला से केबू के रास्ते पर थी. बचाव दल अब भी जहाज़ तक पहुँचने की कोशिश कर रहा है जबकि तेज़ हवा और समुद्री तूफ़ान के कारण बचाव कार्य में बाधा पड़ी. तूफ़ान के रास्ते के इलाक़ों में रहने वाले हज़ारों लोग घर खाली कर चले गए हैं. लगभग 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाले इस तूफ़ान ने फ़िलीपींस के दक्षिणी और मध्य इलाकों में तबाही मचाई है. ज़्यादातर सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और ज्यादातर स्थानों पर बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन में ज़बरदस्त तूफ़ान07 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना फ़िलीपींस में तूफ़ान के बाद 'राष्ट्रीय आपदा'03 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना फ़िलीपींस में भीषण तूफ़ान, 146 की मौत01 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना जापान में नाबी तूफ़ान, हज़ारों लोग भागे06 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना फिलीपींस में तूफान से तबाही02 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना जापान में तूफ़ान ने मचाई तबाही 21 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना दक्षिण कोरिया में तूफ़ान, 84 मरे14 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||