|
चीन में ज़बरदस्त तूफ़ान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन में सरकारी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दक्षिण-पूर्वी हिस्से में ज़बरदस्त तूफ़ान आया है और वहाँ से 10 लाख लोगों को हटाया गया है. चीनी अधिकारियों के मुताबिक क्रोसा तूफ़ान के कारण 126 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ़्तार से हवा चल रही है. शंघाई में एहतियात के तौर पर बाढ़ नियंत्रण से जुड़े कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. वहाँ विशेष ओलंपिक चल रहे हैं. शिन्हुआ के मुताबिक इस वर्ष चीन में 16वीं बार तूफ़ान आया है. पूर्वी ताइवान में क्रोसा तूफ़ान के कारण बाढ़ और भूस्खलन हुआ है. शनिवार को ताइवान में तूफ़ान के चलते पाँच लोग मारे जा चुके हैं और 20 लाख घरों और बिज़नेस प्रतिष्ठानों में बिजली गुल हो गई थी. वहाँ 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चल रही है. बीबीसी संवाददाता के मुताबिक जैसे-जैसे तूफ़ान आगे बढ़ा, वो और शक्तिशाली होता गया. उधर वियतनाम में अधिकारियों ने कहा है कि तूफ़ान लेकिमा के कारण वहाँ 40 लोग मारे गए हैं और 20 लोग अभी भी लापता हैं. अधिकारियों का कहना है कि वियतनाम में चार करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें तूफ़ान 'डीन' ने मैक्सिको को चपेट में लिया21 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना जमैका में तूफ़ान 'डीन' का क़हर 20 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना तूफ़ान ने किया पूरा शहर तबाह05 मई, 2007 | पहला पन्ना यूरोप में भारी तूफ़ान, 27 की मौत18 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||