BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 20 अगस्त, 2007 को 01:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जमैका में तूफ़ान 'डीन' का क़हर
तूफ़ान डीन
जमैका में तूफ़ान डीन जोर पकड़ता जा रहा है
कैरेबियन द्वीपों में 'डीन' नाम के तूफ़ान ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है.

जमैका में तेज़ हवाएँ और भारी बारिश शुरू हो गई है. इसकी वजह से पेड़ उखड़ गए हैं और घरों की छतें उड़ गई हैं.

कई स्थानों से जमीन धंसने और पानी भरने की ख़बरें आ रही हैं.

जमैका की विद्युत कंपनी ने बिजली की आपूर्ति बंद कर दी है. साथ ही टेलीफ़ोन से संपर्क भी मुश्किल होता जा रहा है.

अमरीकी मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इन इलाक़ों में 230 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएँ चल सकती हैं.

जमैका सरकार ने कर्फ़्यू लगा दिया है और पुलिस की गश्त बढ़ा दी है.

जमैका की सरकार ने सुरक्षित स्थानों पर आपात शिविर बनाए हैं.

ये तूफ़ान वहाँ आम चुनाव से एक हफ़्ते पहले आया है.

जमैका सतर्क

जमैका की प्रधानमंत्री पोर्तिया सिंपसन मिलर ने अपील की है कि यह वक़्त जनता के लिए अपने आपसी मतभेद भुला देने का है.

उन्होंने कहा प्रशासन ने हालात से मुक़ाबले के लिए हरसंभव क़दम उठाए हैं.

 देश की सभी एजेंसियों, आपदा संगठन, स्थानीय और केंद्र सरकार और ग़ैर सरकारी संगठन सब तैयार हैं. सुरक्षा बल भी अलर्ट पर हैं
पोर्तिया सिंपसन मिलर, जमैका की प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मिलर का कहना था,'' देश की सभी एजेंसियों की आपदा समितियाँ, स्थानीय और केंद्र सरकार और ग़ैर सरकारी संगठन सब तैयार हैं. सुरक्षा बल भी अलर्ट पर हैं. सभी मंत्रालय और एजेंसियाँ इस तूफ़ान से निपटने के लिए तैयार हैं.''

सरकार लोगों से अपील कर रही है कि वो सुरक्षित स्थानों पर चले जाएँ.

स्कूल, चर्च और इनडोर स्टेडियमों को अस्थाई शिविरों में बदल दिया गया है.

जमैका के दक्षिण में रहने वाले रिचर्ड ओ ब्रायन ने बताया कि लोग तूफ़ान के आने से पहले जल्दी जल्दी आवश्यक वस्तुकों की ख़रीददारी में लगे थे.

समुद्री तूफ़ान डीन हर मिनट और ताक़तवर होता जा रहा है और जमैका के बाद इसके रास्ते में आने वाले अन्य इलाक़े भी इसके असर से निपटने की तैयारी कर रहे हैं.

मैक्सिकों के तट, क्यूबा और केमेन द्वीप से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
यूरोप में भारी तूफ़ान, 27 की मौत
18 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
कैटरीना पर बुश प्रशासन की आलोचना
13 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
जापान में तूफ़ान ने मचाई तबाही
21 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना
फिलीपींस में तूफान से तबाही
02 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>