|
चीन और कैरेबियन में तूफ़ान का कहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारी बारिश, तूफ़ान और बाढ़ की समस्या से सिर्फ़ दक्षिण एशिया के देश ही नहीं जूझ रहे हैं बल्कि इनका कहर चीन और कैरेबियन के देशों में भी जारी है. चीन के सरकारी समाचार एजेंसी शिंहुआ के मुताबिक सेपात नाम का तूफ़ान चीन पहुँच चुका है और जान-माल के नुकसान के डर से क़रीब दस लाख लोगों को दूसरी जगह भेज दिया गया है. इस तूफ़ान का नाम एक मछली के नाम पर रखा गया है. शिंहुआ से मिली ख़बरों के अनुसार रविवार की सुबह लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटे से चलने वाली हवाओं ने पूर्वी चीन के फूजिआन प्रांत में दस्तक दी जिससे कई होर्डिंग्स और घरों की छतें उखड़ गईं. झेजियांग प्रांत में तूफ़ान की वजह से नौ लोगों की मौत हो गई और 60 घायल हो गए. चीन में क़रीब सौ उड़ानों को रद्द कर दिया गया है और इलाक़े की मुख्य सड़कों को बंद कर दिया गया है. मौसम के जानकारों का कहना है कि तूफ़ान उत्तर पूर्व की ओर रुख़ करते हुए ज्यांगक्सी प्रांत की तरफ बढ़ रहा है. सेपात ने शनिवार को ताइवान में कोहराम मचाया था जिससे बिजली आपूर्ति में बाधा पहुँची थी और ज़मीन खिसक गई थी. कैरेबियन द्वीप में भी तूफ़ान वहीं दूसरी ओर कैरेबियन द्वीपों में डीन नाम के तूफ़ान ने कहर मचा रखा है. हेती और डोमिनिक गणराज्य के लोगों को बारिश और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. डोमिनिक गणराज्य में 11 साल के लड़के सहित मरने वालों की संख्या चार हो गई है. इन इलाक़ों में अभी 233 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएँ चल रही हैं. अमरीकी राज्य लुइज़ियाना में आपातकाल लागू कर दिया गया है और राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने संघीय कोष से आपातकालीन धन राशि जारी करने के लिए कह दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें यूरोप में भारी तूफ़ान, 27 की मौत18 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना कैटरीना पर बुश प्रशासन की आलोचना13 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना प्रकृति से छेड़छाड़ का एक और कारनामा 30 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना जापान में तूफ़ान ने मचाई तबाही 21 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना फिलीपींस में तूफान से तबाही02 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना जापान में नाबी तूफ़ान, हज़ारों लोग भागे06 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना फ़िलीपींस में भीषण तूफ़ान, 146 की मौत01 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||