BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 13 फ़रवरी, 2006 को 08:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कैटरीना पर बुश प्रशासन की आलोचना
कैटरीना से हुई तबाही में करीब 125 अरब डॉलर की संपत्ति का नुकसान हुआ
अमरीका में समुद्री तूफ़ान कैटरीना के बाद सरकार की ओर से हुई अपर्याप्त राहत कार्रवाई की जाँच कर रही अमरीकी कांग्रेस की समिति ने राष्ट्रपति जॉर्ज बुश समेत सरकार में हर स्तर पर सभी को ज़िम्मेदार ठहराया है.

कैटरीना के तत्काल बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि उसके कारण मरने वालों की संख्या दस हज़ार तक हो सकती है लेकिन बाद में आधिकारिक तौर पर बताया गया कि इसमें लगभग एक हज़ार लोग मारे गए.

पिछले साल आए इस तूफ़ान के कारण मिसीसिपी, एलाबामा और लुइसिआना प्रांतों में हज़ारों लोग विस्थापित भी हुए थे.

तूफ़ान के बाद गठित कांग्रेस की समिति ने छह सौ पन्ने की रिपोर्ट तैयार की है जो बुधवार को सार्वजनिक की जाएगी.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार की प्रतिक्रिया अक्षम, ढ़ुलमुल और संगठनात्मक दृष्टि से शक्तिहीन थी.

रिपोर्ट का कहना है कि ये एक राष्ट्रीय आपदा थी. इसमें विशेष तौर पर स्थायी सुरक्षा मंत्री माइकल चर्टॉफ़ की कड़ी आलोचना की गई है.

ये रिपोर्ट अमरीकी कांग्रेस के ग्यारह रिप्बलिकन पार्टी के सदस्यों ने बनाई है.

उनका कहना है कि आपात सेवाकर्मी अनुभव नहीं थे और अप्रशिक्षित थे और अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय भी स्थिति की गंभीरता को समझ नहीं पाया जिसके राहत कार्यों में कई अड़चने आईं.

महत्वपूर्ण है कि हाल में प्रभावित लोगों के लिए जारी राहत राशि में घोटाले का मामला भी सामने आया और इस मामले में 49 लोगों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सबसे बड़े राहत प्रयास का वादा
16 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना
भारत ने अमरीका को सहायता भेजी
10 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>