|
कैटरीना पर बुश प्रशासन की आलोचना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में समुद्री तूफ़ान कैटरीना के बाद सरकार की ओर से हुई अपर्याप्त राहत कार्रवाई की जाँच कर रही अमरीकी कांग्रेस की समिति ने राष्ट्रपति जॉर्ज बुश समेत सरकार में हर स्तर पर सभी को ज़िम्मेदार ठहराया है. कैटरीना के तत्काल बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि उसके कारण मरने वालों की संख्या दस हज़ार तक हो सकती है लेकिन बाद में आधिकारिक तौर पर बताया गया कि इसमें लगभग एक हज़ार लोग मारे गए. पिछले साल आए इस तूफ़ान के कारण मिसीसिपी, एलाबामा और लुइसिआना प्रांतों में हज़ारों लोग विस्थापित भी हुए थे. तूफ़ान के बाद गठित कांग्रेस की समिति ने छह सौ पन्ने की रिपोर्ट तैयार की है जो बुधवार को सार्वजनिक की जाएगी. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार की प्रतिक्रिया अक्षम, ढ़ुलमुल और संगठनात्मक दृष्टि से शक्तिहीन थी. रिपोर्ट का कहना है कि ये एक राष्ट्रीय आपदा थी. इसमें विशेष तौर पर स्थायी सुरक्षा मंत्री माइकल चर्टॉफ़ की कड़ी आलोचना की गई है. ये रिपोर्ट अमरीकी कांग्रेस के ग्यारह रिप्बलिकन पार्टी के सदस्यों ने बनाई है. उनका कहना है कि आपात सेवाकर्मी अनुभव नहीं थे और अप्रशिक्षित थे और अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय भी स्थिति की गंभीरता को समझ नहीं पाया जिसके राहत कार्यों में कई अड़चने आईं. महत्वपूर्ण है कि हाल में प्रभावित लोगों के लिए जारी राहत राशि में घोटाले का मामला भी सामने आया और इस मामले में 49 लोगों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें न्यू ऑर्लियंस में हज़ारों की नौकरी गई05 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना दोष स्थानीय अधिकारियों का: ब्राउन27 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना 'कैटरीना राहत से दूर हो सकता है अन्याय'16 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना सबसे बड़े राहत प्रयास का वादा16 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना बुश ने नाकामी की ज़िम्मेदारी स्वीकार की14 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना आपदा एजेंसी के निदेशक का इस्तीफ़ा12 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना भारत ने अमरीका को सहायता भेजी10 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना 'रेडक्रॉस को 40 हज़ार राहतकर्मी चाहिए'10 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||