|
न्यू ऑर्लियंस में हज़ारों की नौकरी गई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में समुद्री तूफ़ान कैटरीना से तबाह हुए शहर न्यू ऑर्लियंस में 3000 सरकारी कर्मचारियों की नौकरियाँ नहीं रहेंगी. ये संख्या शहर में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों की लगभग आधी है. दक्षिणी अमरीका के लुइज़ियाना प्रदेश में स्थित शहर न्यू ऑर्लियंस के मेयर ने इस फ़ैसले का कारण पैसे की कमी बताया है. मेयर रे नेगिन ने कहा है कि कैटरीना के कारण शहर को इतनी आय नहीं हो रही कि इतने कर्मचारियों को काम पर रखा जा सके. छँटनी की ये घोषणा ऐसे समय आई है जब अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन लुइज़ियाना का दौरा कर ये देखने का प्रयास कर रहे हैं कि राहत कार्य के लिए जुटाई गई 10 करोड़ डॉलर की राशि का कैसे इस्तेमाल किया जाए. लुइज़ियाना प्रदेश का दो दिन का दौरा कर रहे क्लिंटन ने बर्बादी को चकित कर देनेवाला बताते हुए कहा कि पुनर्निर्माण की प्रक्रिया में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. इस बीच अमरीका के लुइज़ियाना प्रदेश में कैटरीना की वजह से मारे गए लोगों की तलाश का काम अब बंद कर दिया गया है. वहीं न्यू ऑर्लियंस में अब जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. मरनेवालों की संख्या अमरीका के दक्षिणी हिस्से में कैटरीना नामक समुद्री तूफ़ान अगस्त महीने के अंतिम दिनों में आया था. आधिकारिक तौर पर तूफ़ान के कारण मरने वालों की संख्या 972 बताई गई है जो आशंका से काफ़ी कम है.
पहले माना जा रहा था कि कैटरीना की वजह से 10,000 लोगों की मौत हुई होगी. सरकारी अधिकारियों के अनुसार मिसीसिपी प्रदेश में मरने वालों की संख्या 221 रही है. लुइज़ियाना के अधिकारियों ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति किसी और शव को देखने की बात बताता है तो एक निजी कंपनी की सहायता से और तलाशी करवाई जाएगी. लुइज़ियाना के अधिकारियों का कहना है कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि और लाशें नहीं मिलेंगी, "अभी कई और लाशें मिल सकती हैं, अगर मकान में ताला बंद था और उसकी जाँच नहीं हो सकी है तो हो सकता है कि वहाँ लाशें हों." स्कूल खुले न्यू ऑर्लियंस शहर में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, सोमवार से स्कूल खुल गए. कैटरीना के क़हर के बाद हज़ारों लोग अपने घर लौट आए हैं, लेकिन वे उन्हीं इलाक़ों में लौटे हैं जहाँ तूफ़ान की मार उतनी अधिक नहीं रही है. कई दुकानें भी खुल गई हैं, कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति शुरू हो गई है लेकिन शहर के अनेक इलाक़ों में बिजली की आपूर्ति नहीं है. न्यू ऑर्लियंस के मेयर रे नेगिन ने कहा है कि शहर के पुनर्निर्माण की योजना बनाने के लिए एक समिति गठित की गई है. उन्होंने शहर के लोगों को करों में राहत दिए जाने की माँग की है. लुइज़ियाना की गवर्नर कैथलीन ब्लैंको ने अमरीकी राष्ट्रपति से कहा है कि केंद्र सरकार को मदद करनी चाहिए ताकि प्रांत की कंपनियाँ कर्मचारियों को इस आपातकाल में वेतन दे सकें. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||