|
कैटरीना से अर्थव्यवस्था धीमी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी संसद कांग्रेस ने अनुमान व्यक्त किया है कि कैटरीना तूफ़ान से हुए नुक़सान से अर्थव्यवस्था की विकास दर पर पूरे एक प्रतिशत का असर पड़ सकता है. कांग्रेस को सौंपी गई एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कैटरीना तूफ़ान की वजह से चार क़रीब लाख लोग अपना कामकाज गँवा सकते हैं. दूसरी तरफ़ अर्थशास्त्रियों ने अनुमान व्यक्त किया है कि समुद्री तूफ़ान से 100 अरब डॉलर से ज़्यादा का नुक़सान हुआ है. अमरीकी वित्त मंत्री जॉन स्नो ने इससे पहले कहा था कि कैटरीना तूफ़ान से हुए नुक़सान की वजह से देश की आर्थिक विकास दर पर आधा अंक का असर पड़ सकता है, हालाँकि नुक़सान के बाद पुनर्निर्माण कार्यों से 2006 में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल सकता है. बुश प्रशासन ने स्वीकार किया है कि इस प्राकृतिक आपदा की वजह से अर्थव्यवस्था की विकास दर कुछ धीमी हो सकती है लेकिन यह उम्मीद भी ज़ाहिर की गई है कि पुनर्निर्माण प्रयासों से इसमें सुधार भी हो सकता है. उधर कैटरीना तूफ़ान से प्रभावित न्यू ऑर्लियंस शहर के मेयर ने पुलिस को आदेश दिया है कि शहर में बचा जो भी कोई व्यक्ति वहाँ से हटने से मना करे, उसे ज़बरदस्ती बाहर निकाल दिया जाए. न्यू ऑर्लियंस के मेयर रे नैगिन ने मंगलवार रात को कहा था कि जो लोग राहत और बचाव कार्यों में लगे हैं उन्हें इस आदेश के दायरे से बाहर रखा जा सकता है. पुलिस ने कहा है कि इलाक़े से लोगों को बाहर निकालने लिए बलप्रयोग सिर्फ़ अंतिम विकल्प के तौर पर ही इस्तेमाल किया जाएगा. संभावना है कि क़रीब एक लाख लोग अब भी न्यू ऑर्लियंस शहर में हो सकते हैं जबकि वहाँ भरा हुआ पानी शवों और कूड़े-कचरे की वजह से संक्रमित हो रहा है और बीमारियों का ख़तरा बढ़ रहा है. न्यू ऑर्लियंस में नौ दिन पहले कैटरीना तूफ़ान ने तबाही मचानी शुरू की थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||