|
न्यू ऑर्लियंस में पानी निकालने की कोशिश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में समुद्री तूफ़ान कैटरीना से सबसे ज़्यादा प्रभावित न्यू ऑर्लियंस में इंजीनियर पानी निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इस बीच शहर के मेयर रे नैगिन ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि वे बच गए लोगों को ज़बरदस्ती शहर से निकाल लें. लेकिन पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि इसे आख़िरी हथियार के तौर पर आज़माया जाएगा. माना जा रहा है कि न्यू ऑर्लियंस में अभी भी 10 हज़ार लोग मौजूद हैं. नैगिन ने कहा है कि शहर के ज़्यादातर हिस्सों में अभी भी पानी भरा हुआ है जिससे महामारी का ख़तरा पैदा हो गया है. लुईज़ियाना के पुलिस प्रवक्ता सैल मेसीना ने बताया है कि जो लोग अभी भी शहर में फँसे हुए हैं, उन पर कई तरह से ख़तरा मँडरा रहा है. उन्होंने बताया कि बाढ़ के पानी में रसायन मौजूद हैं और गैस भंडार से लीक हुए गैसों से भी ख़तरा है. साथ में मच्छरों के कारण भी कई बीमारियों के फैलने का ख़तरा बढ़ गया है. उन्होंने बताया, "ज़्यादातर लोगों के पास न तो टीवी है और न रेडियो. इसलिए उन्हें इसकी भी जानकारी नहीं है कि यहाँ क्या हो रहा है. वे ख़तरे से भी अवगत नहीं." पर्यावरणवादियों ने चेतावनी दी है कि दूषित पानी को मिसीसिपी नदी और पोन्टचार्ट्रेन झील को गिराने से इसका दुष्परिणाम वर्षों तक झेलना पड़ सकता है. उनका कहना है कि दूषित पानी से मछलियाँ मर सकतीं हैं और आसपास के इलाक़ों पर भी इसका असर पड़ सकता है. आलोचना कैटरीना से प्रभावित इलाक़ों में निपटने के तरीक़ों पर बुश प्रशासन के अधिकारियों की आलोचना जारी है. राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की अपनी रिपब्लिकन पार्टी के कुछ वरिष्ठ सदस्यों ने भी कहा है कि वे भी संतुष्ट नहीं हैं.
रिपब्लिकन पार्टी के एक सीनेटर सुज़ैन कॉलिंस ने कहा है कि सरकार सभी स्तरों पर नाकाम रही है. एक अन्य सीनेटर ट्रेन्ट लॉट का कहना है कि आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री माइकल चेरटॉफ़ की नौकरी ख़तरे में है. प्रतिनिधि सभा में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ने मांग की है कि फ़ेडेरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के प्रमुख माइकल ब्राउन को हटा दिया जाना चाहिए. बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि अमरीका की जनता भी ये जानना चाहती है कि शुरुआत में कहाँ ग़लती हुई. राष्ट्रपति बुश ने जाँच की घोषणा तो की है लेकिन उन पर काफ़ी दबाव भी है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||