BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 सितंबर, 2005 को 11:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश के दौरे के बाद राहत कार्यों में तेज़ी
कैटरीना
कैटरीना से तबाही के बाद राहत सामग्री देर से पहुँची है
अमरीका के कैटरीना से प्रभावित इलाक़ों में राहत कार्य तेज़ हो गया है. न्यू ऑर्लियंस के तबाह हुए इलाक़ों में फँसे लोगों के लिए खाना और पीने का पानी लेकर सैनिक पहुँच रहे हैं.

लेकिन लोगों को वहाँ से निकालने का काम भी जारी है. पाँच दिन बाद भी हज़ारों की संख्या में लोग अभी भी फँसे हुए हैं.

शुक्रवार को राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कुछ इलाक़ों का दौरा किया. राहत कार्यों को लेकर लोग सरकार से काफ़ी नाराज़ हैं.

राष्ट्रपति बुश ने भी माना कि शुरू में जिस तरह से काम हुआ, वह स्वीकार करने लायक नहीं लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रगति हो रही है.

लेकिन बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि राहत सामग्री पहुँचने के बावजूद भी लोगों का ग़ुस्सा कम नहीं हुआ है.

बीबीसी संवाददाता एडम ब्रूक्स का कहना है कि अगर मरने वालों की संख्या और बढ़ी तो राष्ट्रपति बुश पर दबाव और बढ़ जाएगा, जिसे लोग आपात व्यवस्था से निपटने में अमरीका की नाकामी बता रहे हैं.

हताशा

न्यू ऑर्लियंस के कन्वेंशन सेंटर में कई दिनों से फँसे लोगों के पास आख़िरकार राहत सामग्री पहुँच गई है. नेशनल गार्ड के जवान राहत सामग्री लेकर वहाँ पहुँचे.

राहत सामग्री लेकर पहुँचने का कुछ लोगों ने स्वागत किया, तो कुछ की आँखों में आँसू थे. कुछ काफ़ी नाराज़ थे, तो कुछ के चेहरे पर हताशा झलक रही थी.

सैनिकों को लोगों को खाने का सामान दिया और पानी के बोतल लोगों में बाँटे गए. शहर के मेयर रे नैगिन ने कहा कि राष्ट्रपति बुश से मिलने के बाद उन्हें थोड़ी उम्मीद तो बँधी है.

लेकिन माना जा रहा है अभी भी न्यू ऑर्लियंस से लोगों को निकालने के काम में कई दिन लगेंगे. शहर के फ़ुटबॉल स्टेडियम सुपरडोम में लोगों को निकालने का काम शनिवार को रोक दिया गया था.

हालाँकि अभी भी दो हज़ार लोग वहाँ मौजूद हैं लेकिन वहाँ पहले जैसी अफ़रा-तफ़री नहीं है.

न्यू ऑर्लियंस से लोगों को टेक्सस के कई शहरों में पनाह दी गई है. क़रीब 75 हज़ार लोग ह्यूस्टन, सैन एंटोनियो और डैलस में रखा गया है.

कैटरीना से प्रभावित मिसीसिपी में भी राहत सामग्री पहुँचनी शुरू हो गई है. यहाँ भी हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं.

अमरीकी सीनेट ने साढ़े दस अरब डॉलर की सहायता राशि मंज़ूर कर दी है. साथ ही अमरीकी की सहायता के लिए 44 से ज़्यादा देश और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने पहल की है. क्यूबा और वेनेज़ुएला ने मतभेद भुलाकर बुश प्रशासन को सहायता की पेशकश की है.

कैटरीना ने पाँच दिन पहले इन इलाक़ों में तबाही पहुँचाई थी लेकिन अभी भी ये नहीं पता चल पाया है कि कितने लोग मारे गए हैं.

हालाँकि लुईज़ियाना के गवर्नर का आकलन है कि केवल लुईज़ियाना में ही 10 हज़ार लोगों के मारे जाने की आशंका है.

सेना के इंजीनियरों का कहना है कि शहर से बाढ़ का पानी निकालने में 36 से 80 दिन का समय लग सकता है.

वॉशिंगटन में सीनेटरों का कहना है कि वे कैटरीना से निपटने और आपातकालीन व्यवस्था पर सरकार की तैयारी की जाँच करेंगे. अमरीकी कांग्रेस के अफ़्रीकी-अमरीकी नेताओं ने सरकार के रुख़ की आलोचना की है.

66अंतरराष्ट्रीय मदद
भारत समेत अनेक देशों ने अमरीका को राहतकार्य में मदद देने की घोषणा की है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>