BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 31 अगस्त, 2005 को 14:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'कई महीने लगेंगे कैटरीना से उबरने में'
News image
राहतकर्मियों ने सुरक्षित जगहों पर चले गए लोगों से अनुरोध किया है कि वे अभी नहीं लौटें
अमरीका में कैटरीना नामक समुद्री तूफ़ान से प्रभावित लोगों की राहत के लिए बड़ा अभियान चल रहा है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि कुछ जगहों पर स्थिति सामान्य होने में कई महीने लग सकते हैं.

अभी तक ये पता नहीं है कि सोमवार को अमरीका के दक्षिणी हिस्से में आए इस ज़बरदस्त तूफ़ान के कारण हताहत होनेवालों की संख्या कितनी है.

अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार विभिन्न जगहों पर कुल मिलाकर कम-से-कम 100 लोग मारे गए हैं.

लेकिन स्थानीय अधिकारियों के अनुसार पिछले कई दशकों में अमरीका में आए इस सबसे भयानक तूफ़ान के कारण सैकड़ों लोग मारे गए हैं.

सबसे अधिक प्रभावित होनेवाले राज्यों लुईसियाना और मिसीसिपी में बड़ी संख्या में लोग मक़ानों की छतों पर शरण लिए हुए हैं और राहतकर्मी उनतक नावों और हेलीकॉप्टरों के ज़रिए पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं.

इन राज्यों में हज़ारों घरों में ना तो बिजली है और ना ही टेलीफ़ोन कनेक्शन और ये भी चिंता है कि उन्हें मिल रहा पीने का पानी भी दूषित हो सकता है.

स्थिति

 मैं केवल इतना कह सकता हूँ 60 साल पहले हिरोशिमा कुछ ऐसा ही नज़र आ रहा होगा
हेली बार्बर,गवर्नर, मिसीसिपी

लुईसियाना राज्य के शहर न्यू ऑर्लियांस के मेयर रे नेगिन ने कहा है कि शहर का 80 प्रतिशत हिस्सा पानी में डूबा हुआ है.

उन्होंने बताया कि कई जगहों पर छह मीटर या 20 फ़ीट तक पानी है और ये जलस्तर बढ़ भी सकता है.

मेयर ने कहा कि तूफ़ान के कारण जो लोग शहर से बाहर चले गए हैं वे तीन-चार महीने से पहले अपने घर नहीं लौट सकेंगे.

सरकारी राहत संस्थाओं ने शहर से बाहर चले गए लोगों से आग्रह किया है कि वे घर लौटने की जल्दीबाज़ी ना करें.

न्यू ऑर्लियांस में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि शहर में लोग दहशत में हैं और लूटमार को रोकने के लिए बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस को तैनात किया गया है.

वहीं मिसीसिपी में स्थिति और गंभीर लग रही है और अधिकारियों के अनुसार बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं.

मिसीसिपी के गवर्नर हेली बार्बर का कहना था,"मैं केवल इतना कह सकता हूँ 60 साल पहले हिरोशिमा कुछ ऐसा ही नज़र आ रहा होगा".

तेल संकट

कैटरीना तूफ़ान के कारण अमरीका में तेल की आपूर्ति पर गहरा असर पड़ा जिसके बाद अब बुश प्रशासन ने कहा है कि देश के सुरक्षित भंडार से तेल की आपूर्ति की जाएगी.

इस भंडार से प्रमुख रूप से उन तेल कंपनियों को तेल की आपूर्ति की जाएगी जो मेक्सिको की खाड़ी से आनेवाले तेल पर निर्भर थे जहाँ उत्पादन रूक गया है.

सुरक्षित भंडार से तेल आपूर्ति की घोषणा के बाद अमरीका में रिकॉर्ड स्तर पर चली गई कच्चे तेल की कीमत नीचे गिरी और 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चली गई.

लेकिन अभी भी न्यूयॉर्क बाज़ार में तेल की कीमत काफ़ी ऊपर चल रही है.

इस क्षेत्र में स्थित तेल कंपनियों से अमरीका की तेल और गैस की अधिकतम ख़पत पूरी होती थी.

फ़िलहाल ये कंपनियाँ इस बात के आकलन में जुटी हैं कि उन्हें कैटरीना तूफ़ान के कारण नुक़सान कितना हुआ.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>