BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 30 अगस्त, 2005 को 08:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'कैटरिना' से भीषण तबाही, 80 मारे गए
कैटरीना का क़हर
न्यू ऑर्लियंस में पानी भर गया है
अमरीका में समुद्री तूफ़ान कैटरीना के कारण कम से कम 80 लोग मारे गए हैं.

मिसीसिपी, अलाबामा और लुइज़ियाना में काफ़ी तबाही हुई है और अनुमान है कि कम से कम 20 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.

मृतकों की सही संख्या के बारे में अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है लेकिन मिसीसिपी के गवर्नर हैली बार्बर के अनुसार अकेले एक काउंटी में 80 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

आशंका है कि सबसे ज़्यादा लोग मिसीसिपी में ही मारे गए.

अमरीका के दक्षिणी तटवर्ती इलाक़ों को समुद्री तूफ़ान के भारी थपेड़ों को सामना करना पड़ा है.

पूरे क्षेत्र में सैकड़ों लोगों को बचाने के लिए हेलिकॉप्टरों और किश्तियों का इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि कि लोग अपने घरों की छतों पर फँसे हुए हैं.

भीषण तबाही

जहाँ मिसीसिपी के तटवर्ती शहर बिलॉक्सी में भीषण तबाही हुई है वहीं लुइज़ियाना प्रांत के शहर न्यू ऑर्लियंस के कई इलाक़ो में बाढ़ आ गई है.

न्यू ऑर्लियंस में घर डूब गए हैं और तेज़ हवाओं ने कई घरों की तो छतें भी उड़ा दी हैं.

न्यू ऑर्लियंस समुद्र की सतह से नीचे बसा शहर है इसलिए तूफ़ान के साथ वहाँ काफ़ी पानी भर गया है.

न्यू ऑर्लियंस के बाद मिसीसिपी तक पहुँचते-पहुँचते तूफ़ान की रफ़्तार आधी से भी कम रह गई और यह आँधी में तब्दील हो गया.

अंधेरे में लोग
न्यू ऑर्लियंस में बिजली गुल है

न्यू ऑर्लियंस में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ऊँची से समुद्र का पानी इस तरह गिर रहा है मानो कोई झरना हो.

शहर में बिजली की सप्लाई बंद है और जगह-जगह पेड़ गिरे पड़े हैं, कारें औंधी पड़ी हैं और मकानों की छतें ग़ायब हैं.

तूफ़ान के आने से पहले ही शहर के ज़्यादातर लोग सुरक्षित ठिकानों पर चले गए थे और बाक़ी बचे लोगों को एक विशाल स्टेडियम में रखा गया था.

इस तूफ़ान की वजह से अलाबामा में सड़कों पर पानी भर गया जबकि इससे पहले फ्लोरिडा में तो कई पुल बह गए थे.

आपात स्थिति

इस तूफ़ान को देखते हुए प्रभावित राज्यों में आपात स्थिति की घोषणा पहले ही कर दी गई थी.

अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित ठिकानों पर ही रहें और अपने घर तब तक लौटने की कोशिश न करें जब तक कि अधिकारी उन्हें ऐसा करने के लिए कहें.

आपात स्थिति की घोषणा किए जाने के साथ ही इन प्रांतों को केंद्रीय सहायता दिए जाने का रास्ता साफ़ हो गया है और बड़े पैमाने पर सहायता देने की तैयारियाँ भी की गई हैं.

इस तूफ़ान की वजह से लुइज़ियाना में तीन लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

कैरिबायाई देश बहामास से शुरू हुआ यह तूफ़ान दक्षिणी फ्लोरिडा में तबाही मचाता हुआ मैक्सिको की खाड़ी की तरफ़ बढ़ गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>