|
तेल की कीमत पर भी कैटरिना का असर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मैक्सिको की खाड़ी में कैटरिना नाम के समुद्री तूफ़ान के तेज़ी से अमरीकी तट की ओर बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमत रिकॉर्ड स्तर तक पहुँच गई है. सिंगापुर में तेल की कीमत पाँच डॉलर प्रति बैरल बढ़ी और 70.80 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुँची. इसके बाद कीमत में कुछ गिरावट आई लेकिन फिर भी प्रति बैरल तेल की कीमत 69.93 डॉलर थी. तेज़ी से बढ़ते कैटरिना तूफ़ान को देखते मेक्सिको की खाड़ी में ब्रितानी कंपनी शैल, अमरीकी कंपनियों शेवरॉन और एक्सॉनमोबिल और फ़्रांस की कंपनी टोटल ने या तो अपने कारखाने बंद कर दिए हैं या फिर अपने कर्मचारियों को हटा लिया है. ऐसी परिस्थितियों में वहाँ तेल निकालने का काम लगभग 40 प्रतिशत तक प्रभावित हुआ है यानी बाज़ार में अब हर रोज़ छह लाख 50 हज़ार बैरल नहीं पहुँच रही हैं. पहले ही अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में चिंता ज़ाहिर की जा चुकी है कि तेल की कीमत सौ डॉलर प्रति बैरल तक पहुँच सकती है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||