|
भारत में पेट्रोल पंपों की हड़ताल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में पेट्रोल पंप मालिकों ने सोमवार को 24 घंटे की हड़ताल की है जिसके कारण देश के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर ताला लगा है. पेट्रोल पंप मालिक ये हड़ताल पेट्रोल और डीज़ल की बिक्री पर कमीशन में वृद्धि करवाने के लिए कर रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार हड़ताल के दिन वैसे तेल कंपनियों के कुछ अपने पेट्रोल पंप खुले रहे लेकिन उनसे आम ज़रूरतों को पूरा कर पाना संभव नहीं है. भारत में लगभग 25,000 पेट्रोल पंप हैं जिनमें 2500 पेट्रोल पंप तेल कंपनियों के अपने पंप हैं. वैसे रिलायंस, एस्सार और शेल जैसी निजी कंपनियों ने भी अपने कुछ पेट्रोल पंप खुले रखे. पीटीआई के अनुसार पेट्रोल पंप मालिकों का संगठन ऑल इंडिया फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स की माँग है कि पेट्रोल और डीज़ल की बिक्री पर डीलरों का कमीशन बढ़ाकर पाँच प्रतिशत कर दिया जाए. फ़िलहाल पेट्रोल की बिक्री पर 1.59 प्रतिशत और डीज़ल की बिक्री पर 1.27 प्रतिशत कमीशन दिया जाता है. संगठन ने कहा है कि अगर उनकी माँगें पूरी नहीं हुईं तो अगले महीने से वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएँगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||