|
तूफ़ान ने क्यूबा मे तबाही मचाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्यूबा में डेनिस नामक तूफ़ान के कारण कम-से-कम 10 लोग मारे गए हैं और हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं. ये तूफ़ान क्यूबा की राजधानी हवाना और मेक्सिको की खाड़ी होता हुआ इस सप्ताहांत अमरीका के फ़्लोरिडा राज्य तक पहुँच सकता है. एहतियात के तौर पर अमरीका के फ़्लोरिडा राज्य में आपातकाल घोषित कर दिया गया है और पर्यटकों से सुरक्षित स्थानों की ओर लौटने के लिए कहा जा रहा है. क्यूबा पहुँचने से पहले इस तूफ़ान के कारण कैरीबियाई देशों हेती और जमैका में भी बाढ़ आई जिसके कारण कम-से-कम 10 लोग मारे गए. मयामी में अमरीकी नेशनल हरिकेन सेंटर का कहना है कि अटलांटिक क्षेत्र में इस मौसम का ये पहला बड़ा तूफ़ान है. पिछले वर्ष इस क्षेत्र में चार्ली, फ़्रांसिस, इवान और जीन नाम के चार बड़े तूफ़ान आए थे. तबाही
शुक्रवार को ये तूफ़ान क्यूबा के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में पहुँचा जहाँ इसके कारण भारी बारिश हुई और 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से आँधी चली. तूफ़ान के कारण बिजली चली गई और कई भवनों को नुक़सान पहुँचा. लगभग छह लाख लोगों को अपने घरों से भागना पड़ा. क्यूबा के राष्ट्रपति फ़िडेल कास्त्रो ने कहा,"डेनिस तूफ़ान ने हमारे देश पर पूरी ताक़त के साथ हमला किया है". उन्होंने कहा कि अधिकतर लोग घरों के ढहने के कारण मारे गए. उधर तूफ़ान के कारण अमरीका में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ गई हैं क्योंकि ऐसी आशंका बन गई है कि इस वर्ष भी तूफ़ान के कारण मेक्सिको की खाड़ी में कच्चे तेल के उत्पादन पर असर पड़ सकता है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||