|
न्यू ऑर्लियंस की ओर बढ़ा समुद्री तूफ़ान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समुद्री तूफ़ान कैटरिना लुइज़ियाना के समुद्री तट की ओर बढ़ रहा है और इस कारण अमरीकी शहर न्यू ऑर्लियंस ने सभी निवासियों को शहर छोड़ने का आदेश दिया गया है. मेयर रे नैगिन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि न्यू ऑर्लियंस शहर ने ऐसा तूफ़ान कभी नहीं देखा है. न्यू ऑर्लियंस में क़रीब पाँच लाख लोग रहते हैं और इनमें से ज़्यादातर लोग शहर छोड़ चुके हैं. समुद्री तूफ़ान कैटरिना के कारण ढ़ाई सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएँ चल सकती हैं. शहर में ट्रैफ़िक जाम है. जो लोग शहर नहीं छोड़ पाए हैं उनके लिए आपात व्यवस्था की गई है. न्यू ऑर्लियंस समुद्री तल से छह फ़ीट नीचे पड़ता है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि हरिकेन कैटरिना के कारण यहाँ भारी बारिश हो सकती है और शहर में बाढ़ आ सकती है. आशंका जानकारों के अनुसार हरिकेन कैटरिना शहर में सोमवार की सुबह तक पहुँच सकता है. नेशनल हरिकेन सेंटर का कहना है कि इस समुद्री तूफ़ान के कारण भारी तबाही मच सकती है और बड़ी संख्या में लोगों की जान भी जा सकती है.
राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने लुइज़ियाना और मिसीसिपी में आपात की घोषणा कर दी है. पिछले सप्ताह हरिकेन कैटरिना के कारण फ़्लोरिडा में सात लोग मारे गए थे और भारी नुक़सान हुआ था. लुईज़ियाना में आख़िरी बार हरिकेन कैमिली नाम का समुद्री तूफ़ान 1969 में आया था, जिसमें 250 लोग मारे गए थे. हरिकेन कैटरिना के कारण शहर में कुछ आपात व्यवस्था भी की गई है. जो लोग शहर छोड़कर नहीं जा सके हैं, उनके लिए 10 कैंप बनाए गए हैं. इनमें एक फ़ुटबॉल स्टेडियम भी शामिल हैं. आशंका है कि हरिकेन कैटरिना के कारण मिसीसिपी और अलबामा पर भी इसका असर पड़ सकता है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||