|
बुश जाँच की अगुआई ख़ुद करेंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रपति बुश ने कहा है कि कैटरीना आपदा से निपटने में ढिलाई के आरोपों की जाँच उनकी अगुआई में होगी. अमरीकी सीनेट की दो समितियाँ भी इस बारे में अलग से जाँच करेगी. सीनेट की होमलैंड सिक्यूरिटी कमेटी और सरकारी मामलों की कमेटी ने कैटरीना आपदा से निपटने में हुई ढिलाई की जाँच करने का फ़ैसला किया है. अपने प्रशासन पर धीमी राहत कार्रवाई के आरोपों के बीच बुश ने कहा, "मैं इस बात की पड़ताल करूँगा कि क्या सही रहा और क्या ग़लत." उन्होंने कहा कि अब भी उनका ध्यान आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता करने पर ही केंद्रित रहेगा, लेकिन साथ ही उनके पास जाँच के लिए पर्याप्त समय होगा. बुश ने कहा कि इस बात की पड़ताल की जाएगी कि तूफ़ान को लेकर सरकार के हर स्तर पर किस तरह की कार्रवाई की गई. बुश ने कहा कि वो आरोप-प्रत्यारोप के विवाद में नहीं पड़ेंगे. उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी सीनेटर हिलेरी क्लिंटन जाँच की माँग करने वालों में शामिल रहे हैं. बुश ने उपराष्ट्रपति डिक चेनी को तूफ़ान प्रभावित इलाक़ों के दौरे पर भेजने की भी घोषणा की. शहर छोड़ने की अपील इस बीच एक खुले पत्र में शहर के अख़बार टाइम्स-पिकेयून ने आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को बर्ख़ास्त करने की माँग की है. उधर तूफ़ान से बुरी तरह प्रभावित न्यू ऑर्लियंस में अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि शहर छोड़कर चले जाएँ. अधिकारियों का कहना है कि शहर के अधिकतर हिस्से दलदल मे तब्दील हो चुके हैं और न्यू ऑर्लियंस शहर रहने लायक़ नहीं रह गया है. न्यू ऑर्लियंस से पानी निकालने का काम शुरू किया गया है. शहर के अधिकतर हिस्से में अभी भी पानी भरा हुआ है और अधिकारियों ने कहा है कि पानी निकालने में कई हफ़्ते लग सकते हैं. कैटरीना प्रभावित अमरीका के दक्षिणी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर राहत और मरम्मत का काम चल रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||