|
न्यू ऑर्लियंस में अब बीमारियों का ख़तरा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कैटरिना तूफ़ान से बुरी तरह प्रभावित अमरीका के न्यू ऑर्लियंस शहर के मेयर ने पुलिस को आदेश दिया है कि शहर में अब भी रुके हुए लोगों को बलपूर्वक वहाँ से बाहर भेजा जाए. इससे पहले प्रशासन ने नागरिकों को बीमारी के फैलने के ख़तरे की चेतावनी दी थी और उन्हें उस इलाक़े से बाहर जाने को कहा था. उधर बुश प्रशासन पर कैटरिना तूफ़ान से होने वाली तबाही के बाद उसकी प्रतिक्रिया को लेकर भारी दबाव है. राष्ट्रपति बुश की रिपब्लिकन पार्टी के कई सैनिटर्स ने स्पष्ट कर दिया है कि वे असंतुष्ट हैं. राष्ट्रपति बुश कहा चुके हैं कि कैटरीना आपदा से निपटने में ढ़ीली प्रतिक्रिया के आरोपों की जाँच उनके ख़ुद के नेतृत्व में होगी. अमरीकी सीनेट की दो समितियाँ भी इस बारे में अलग से जाँच करेगी. ज़हरीला पानी और ख़तरे न्यू ऑर्लियंस शहर के मेयर रे नेगिन का कहना है कि राहत कार्यों का अब कोई असर नज़र आने लगा है. लेकिन उनका कहना था कि अब भी शहर का साठ प्रतिशत भाग पानी में डूबा हुआ है और बीमारियाँ फैलने का ख़तरा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि हज़ारों लोग मारे गए हैं और लाखों लोग तूफ़ान के कारण विस्थापित हुए हैं. शहर से अब भी पानी निकाला जा रहा है और पर्यावरणविद शंका जता रहे हैं कि कई महीने तक भरे हुए पानी में से काफ़ी पानी ज़हरीला हो सकता है. जैसे-जैसे शहर से पानी निकाला जा रहा है उसमें तैरते हुए शव, गंदगी और ज़ंग लगते वाहन दिखाई देने लगे हैं. लुइसियाना के पर्यावरण अधिकारी का कहना था, "कल्पना नहीं की जा सकती कि हमें किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा और क्या योजना बनानी पड़ेगी." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||