|
न्यू ऑर्लियंस से पानी निकालना शुरू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समुद्री तूफ़ान कैटरीना से मची तबाही के एक सप्ताह बाद अमरीकी शहर न्यू ऑर्लियंस से पानी निकालने का काम शुरू किया गया है. कैटरीना प्रभावित अमरीका के दक्षिणी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर राहत और मरम्मत का काम चल रहा है. शहर के अधिकतर हिस्से में अभी भी पानी भरा हुआ है और अधिकारियों ने कहा है कि पानी निकालने में कई हफ़्ते लग सकते हैं. उन्होंने शहर में बचे हुए बाक़ी स्थानीय निवासियों से भी शहर छोड़ देने का आग्रह किया है. कैटरीना तूफ़ान से विस्थापित हुए कई लोगों को मंगलवार को टेक्सस राज्य के ह्यूस्टन एस्ट्रोडोम से निकालकर दो क्रूज़ जहाज़ों और एक बड़ी नाव पर ले जाया जाएगा. इन जहाज़ों पर 7,000 लोगों को रखा जा सकता है. प्राथमिकता उन लोगों को दी जाएगी जो या तो बूढ़े हैं या बीमार. चर्चा और विवाद
इस बीच अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश मंगलवार को अमरीका की दोनों प्रमुख पार्टियों के नेताओं से मिलकर स्थिति पर चर्चा करनेवाले हैं. अमरीका में कैटरीना तूफ़ान के बाद विभिन्न सरकारी संस्थाओं के बीच एक-दूसरे की आलोचना जारी है. बुश प्रशासन पर आरोप लग रहा है कि उसने कैटरीना तूफ़ान के बाद काफ़ी देर से क़दम उठाए. केंद्र की संघीय आपातकालीन मैनेजमेंट संस्था पर एक आरोप ये लग रहा है उसने नौकरशाही के झमेलों में पड़कर ज़रूरत के समय पानी और डीज़ल के प्रबंध नहीं किए. लेकिन बुश प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ये कहते हुए अपना बचाव कर रहे हैं कि विनाश बहुत बड़े पैमाने पर हुआ है जिससे मुश्किल आई. इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति ने देश के आठ और प्रदेशों में आपातकाल लगा दिया है जिसके बाद वे आपातकाली राहत के लिए आवेदन कर सकेंगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||