|
बुश ने राष्ट्रीय उपायों का वादा किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने देश के दक्षिण में कैटरीना तूफ़ान से प्रभावित इलाक़ों का दौरा करने के बाद वादा किया है कि इस आपदा से निपटने के लिए राष्ट्र स्तर पर उपाय किए जाएंगे. राष्ट्रपति ने कैटरीना से प्रभावित मिसीसिपी, अलाबामा और लुइसियाना इलाक़ों का दौरा किया है. दौरे के बाद उन्होंने कहा कि सरकार सभी प्रभावित लोगों पर ध्यान दे रही है, जिनमें दूरदराज़ के इलाक़ों में रहने वाले लोग भी शामिल हैं. राष्ट्रपति बुश की यह यात्रा ऐसे समय में हुई है जब आरोप लगाए गए हैं कि उनका प्रशासन कैटरीना से प्रभावित लोगों के लिए पर्याप्त राहत कार्य नहीं कर पाया है. इससे पहले बुश ने स्वीकार किय था कि अभी तक किए गए राहत उपाय पर्याप्त नहीं हैं लेकिन अब कहा है कि इसमें अच्छी प्रगति हो रही है. सेना ने कहा है कि न्यू ऑर्लियंस में भरे बाढ़ के पानी को साफ़ करने के लिए दो महीने तक का समय लग सकता है. इस बीच अमरीकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने साढ़े दस अरब डॉलर का एक सहायता पैकेज मंज़ूर किया है. लूटपाट लुइज़ियाना में लूटपाट को रोकने और प्रभावित लोगों की मदद के लिए हज़ारों राष्ट्रीय गार्ड खाना, पानी और हथियारों से लैस होकर वहाँ पहुँचना शुरू हो गए हैं.
पहरा राहत दस्ता उस कन्वेंशन सेंटर में पहुँच गया है जहाँ हज़ारों लोगों ने पनाह ली हुई है. इससे पहले न्यू ऑर्लियंस के मेयर रे नैगिन ने तुरंत ठोस कार्रवाई की माँग की थी. मेयर राहत कार्यों की धीमी गति से ख़ासे नाराज़ हैं. उन्होंने कहा था कि बहुत से लोग मर रहे हैं और अनेक अन्य जीवित लोग खाने और पानी को तरस रहे हैं. ख़ासतौर से कुछ ग़रीब काले बहुल इलाक़ों के हज़ारों लोग अब भी जगह-जगह फँसे हुए पड़े हैं. अस्पतालों में डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें बिजली और भोजने के बिना ही रात-दिन काम करना पड़ रहा है और दवाइयाँ भी ख़त्म हो रही हैं. मिसीसिपी में हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं. वहाँ अधिकारियों का कहना है कि अब राहत सामग्री पहुँचना शुरू हो गई है. सीनेट अमरीक संसद-कांग्रेस से उच्च सदन सीनेट इस प्राक्रृतिक आपदा के लिए संघीय सरकार के प्रयासों की जाँच करने वाली है. रिपब्लिकन सीनेटर सुसान कोलिन्स और डेमोक्रेट सीनेटर जो लीबरमैन साथ मिलकर यह जाँच करेंगे. उन्होंने कहा कि इस आपदा से निपटने की तैयारी का अभाव और ठोस कार्रवाई करने में देरी की जाँच की जाएगी.
कांग्रेस के कुछ काले नेताओं ने इस प्राकृतिक आपदा के लिए संघीय सरकार के रवैये की आलोचना की है. नेताओं ने कहा है कि इस आपदा का सबसे ज़्यादा असर ग़रीब और काले लोगों पर पड़ा है. डेमोक्रेटिक पार्टी के एक सीनेटर एलिजाह कमिंग्स ने कहा है कि अमरीका ग़रीबी, उम्र या त्वचा के रंग के आधार पर ज़िंदगी और मौत के बीच फ़र्क की इजाज़त नहीं दे सकता. सहायता उधर क्यूबा और वेनेजुएला सहित अनेक देशों ने अमरीका के कैटरीना तूफ़ान से हुई तबाही के बाद मदद की पेशकश की है. क्यूबा के राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो ने कहा कि उनका देश एक हज़ार से ज़्यादा डॉक्टर और टनों चिकित्सा सामग्री भेजने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि भले ही क्यूबा और अमरीका के बीच राजनीतिक मतभेद हैं लेकिन इस प्राकृतिक आपदा से हुई तबाही उन मतभेदों की सीमा से बहुत परे हैं. वेनेज़ुएला के नेता ह्यूगो शावेज़ ने भी तेल और मानवीय सहायता भेजने की पेशकश की है. शावेज़ बुश प्रशासन के कट्टर आलोचक रहे हैं. कुल मिलाकर लगभग बीस देशों और संयुक्त राष्ट्र ने इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सहायता की पेशकश की है जिनमें श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस जैसे देश शामिल हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||