|
मेयर ने तुरंत मदद की अपील की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के लुईज़ियाना राज्य के न्यू ऑर्लियंस शहर के मेयर रे नैगिन ने कैटरीना समुद्री तूफ़ान से हुई भारी तबाही से उबरने के लिए तुरंत मदद की अपील की है. नैगिन ने एक बयान जारी कर कहा है कि क़रीब बीस हज़ार लोग अब भी कन्वेंशन सेंटर में फँसे हुए हैं जो वहाँ से निकाले जाने का इंतज़ार कर रहे हैं. मेयर ने कहा है कि इन बीस हज़ार लोगों के लिए सभी तरह की चीज़ों की किल्लत हो रही है और वहाँ बड़े पैमाने पर गंदगी भी फैल रही है. एक बीबीसी संवाददाता ने कहा है कि बहुत से लोग भारी गर्मी में सड़कों के किनारे बस का इंतज़ार कर रहे हैं और उनमें से बहुत से लोगों के पास न तो खाना है और न ही पीने का पानी. संवाददाता का कहना है कि शहर का माहौल बहुत ख़राब होता जा रहा है और बड़े पैमाने पर लूटपाट की ख़बरें हैं. कुछ स्थानों से छुटपुट हिंसा की भी ख़बरें मिल रही हैं. अमरीका की संघीय सरकार ने कहा है कि कुछ और सहायता भेजी जा रही है. साथ ही लूटपाट और अपराधी तत्वों से निपटने के लिए कुछ और सुरक्षाकर्मी अगले कुछ दिनों में न्यू ऑर्लियंस भेजे जाएंगे. सहायता राशि राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कांग्रेस से कैटरीना तूफ़ान से हुई तबाही के बाद राहत और बचाव उपायों के लिए फिलहाल पाँच अरब डॉलर की सहायता की मंज़ूरी देने का अनुरोध किया है.
कांग्रेस राष्ट्रपति के इस अनुरोध पर एक विशेष सत्र में विचार करेगी. राष्ट्रपति कैटरीना तूफ़ान से हुई तबाही का ख़ुद जायज़ा लेने के लिए शुक्रवार को हवाई दौरा करेंगे. कैटरीना तूफ़ान ने क्षेत्र में तेल और गैस की आपूर्ति भी गंभीर रूप से प्रभावित की है. जानकारों का कहना है कि इससे पेट्रौल की क़ीमतें और बढ़ सकती हैं. अमरीकी फ़ॉर्म ब्यूरो ने कहा है कि इस तूफ़ान की वजह से स्थानीय किसानों को कम से कम एक अरब डॉलर का नुक़सान होगा जिसमें फ़सलों और मवेशियों का नुक़सान शामिल है. न्यू ऑर्लियंस बंदरगाह को हुए नुक़सान की वजह से कॉफ़ी और अन्य ज़रूरी चीज़ों के कारोबार पर प्रभाव पड़ रहा है. अराजकता पूरे शहर से गोलीबारी, कार-चोरी और लूटपाट की ख़बरें मिल रही हैं. वहीं शहर को पूरी तरह ख़ाली कराने का काम चल रहा है. अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश शुक्रवार को प्रभावित इलाक़ों का दौरा करेंगे. उन्होंने इसके पहले टेलीविज़न पर एक प्रसारण में क़ानून तोड़ने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बुश ने तूफ़ान प्रभावित एक और प्रदेश मिसीसिपी का दौरा करने के बाद न्यू ऑर्लियंस में हुई तबाही की तुलना 11 सितंबर को न्यूयॉर्क में हुए हमले से की. बुश ने कहा,"इतनी अधिक तबाही हुई है कि इसका वर्णन करना कठिन है. 9/11 का हमला इंसानों ने किया था, ये एक प्राकृतिक विपदा है. न्यू ऑर्लियंस में न्यूयॉर्क से अधिक तबाही हुई है". अमरीका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में इस शहर में सुरक्षाकर्मियों की संख्या चार गुना अधिक कर दी जाएगी. शहर में बड़े पैमाने पर लूटपाट और हिंसा की वारदातें हुई हैं. एक समय तो राहत कार्य का काम कुछ देर के लिए स्थगित भी करना पड़ा जब सेना के एक हेलिकॉप्टर पर गोली चलाई गई. न्यू ऑर्लियंस में सोमवार को आए कैटरीना तूफ़ान के कारण सैकड़ों से लेकर हज़ारों लोगों के मरने की बात कही जा रही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||