BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 02 सितंबर, 2005 को 06:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
न्यू ऑर्लियंस धमाकों से दहला
News image
कैटरीना से बड़े पैमाने पर तबाही हुई है
अमरीका में कैटरीना से सबसे ज़्यादा प्रभावित न्यू ऑर्लियंस में कई धमाके हुए हैं. शहर के इस इलाक़े में आग भी लग गई है.

किन कारणों से ये धमाके हुए हैं, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. ये ख़बर ऐसे समय आई है जब शहर में अव्यस्था की स्थिति से निपटने के लिए सैनिकों को भेजा गया है.

न्यू ऑर्लियंस में अव्यस्था का आलम है. हज़ारों की संख्या में लोग अभी भी शहर में फँसे हुए हैं. खाना और पीने के पानी की भी समस्या बनी हुई है.

कैटरीना से हुई तबाही से निपटने को लेकर कड़ी आलोचना का सामना कर रहे अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश आज प्रभावित इलाक़ों का दौरा करेंगे.

कैटरीना से सबसे ज़्यादा प्रभावित न्यू ऑर्लियंस में आपात कार्यों के प्रमुख ने राहत प्रयासों को 'राष्ट्रीय कलंक' कहा है.

विपक्षी राजनेताओं और स्थानीय लोगों ने भी बुश प्रशासन की कड़ी आलोचना की है. इन लोगों का आरोप है कि बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं की राशि इराक़ युद्ध में लगा दी गई.

इस बीच अमरीकी सीनेट ने प्रभावित इलाक़ों के लिए साढ़े दस अरब की सहायता राशि मंज़ूर की है. उम्मीद है कि प्रतिनिधि सभा भी ऐसा ही विधेयक जल्द ही पारित कर देगी.

नाराज़गी

लोगों का कहना है कि समुद्री तूफ़ान कैटरीना के कारण तबाही बड़े पैमाने पर हुई है लेकिन राहत कार्य उस गति से नहीं हो रही.

सबसे ज़्यादा ग़ुस्सा उन लोगों में है तो तबाही के कारण दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. लेकिन फ़ेडेरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एसोसिएशन ने लोगों से संयम की अपील की है.

एसोसिएशन का कहना है कि उनके पास सहायता सामग्री की कमी नहीं. लेकिन तबाही इतने बड़े पैमाने पर हुई है कि इसे प्रभावित लोगों तक पहुँचने में समय लगेगा.

कैटरीना के कारण सबसे ज़्यादा प्रभावित न्यू ऑर्लियंस में अभी भी हज़ारों की संख्या में लोग शहर के निकाले जाने की बाट जोह रहे हैं.

शहर के फ़ुटबॉल स्टेडियम सुपरडोम के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं और उनकी हालत बदतर है. शहर में खाना नहीं है और पीने का पानी भी बहुत कम है.

जगह नहीं

बसों से लोगों को निकालने का काम तो चल रहा है. लेकिन टेक्सस के ह्यूस्टन एस्ट्रोडोम के अधिकारियों का कहना है कि अब उनके पास भी प्रभावित लोगों के लिए जगह नहीं बची है.

News image
शहर से लोगों को निकालने में भी मुश्किलें पेश आ रही हैं

यहाँ अभी तक 11 हज़ार लोग प्रभावित इलाक़ों से आ चुके हैं. अधिकारियों का कहना है कि अब वे आने वाले लोगों को दूसरे शहरों में भेज रहे हैं.

न्यू ऑर्लियंस में अव्यवस्था का आलम है. कई जगहों से लूट, बलात्कार और गोलीबारी की भी ख़बरें हैं.

लुईज़ियाना की गवर्नर कैथलिन ब्लैंको ने कहा है कि उन्होंने नेशनल गार्ड के जवानों को निर्देश दिया है कि ज़रूरत पड़े तो वे ऐसे लोगों को गोली मार दें.

कैटरीना तूफ़ान ने क्षेत्र में तेल और गैस की आपूर्ति भी गंभीर रूप से प्रभावित की है. जानकारों का कहना है कि इससे पेट्रौल की क़ीमतें और बढ़ सकती हैं.

अमरीकी फ़ॉर्म ब्यूरो ने कहा है कि इस तूफ़ान की वजह से स्थानीय किसानों को कम से कम एक अरब डॉलर का नुक़सान होगा जिसमें फ़सलों और मवेशियों का नुक़सान शामिल है.

न्यू ऑर्लियंस बंदरगाह को हुए नुक़सान की वजह से कॉफ़ी और अन्य ज़रूरी चीज़ों के कारोबार पर प्रभाव पड़ रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>