|
हर उपलब्ध संसाधन लगा देंगे: बुश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समुद्री तूफ़ान कैटरीना से प्रभावित इलाक़ों के दौरे पर निकले अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि राहत कार्यों में हर उपलब्ध संसाधन झोंक दिए जाएँगे. अपने पहले पड़ाव अलबामा के मोबिल शहर पहुँचने पर उन्होंने कहा कि मेक्सिको खाड़ी से लगे इलाक़े ऐसा दिख रहे हैं मानो किसी भयानक हथियार ने सब कुछ नष्ट कर दिया हो. राष्ट्रपति बुश तूफ़ान बाद की स्थिति से निपटने में ढिलाई के लिए सरकार की बढ़ती आलोचना के बीच यह दौरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि तूफ़ान से तबाह इलाक़ों के पुनर्निर्माण के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएँगे. ढीले राहत कार्यों के बारे में बुश ने कहा, "यदि काम ठीक ढंग से नहीं हो रहा है तो हम इसे बिल्कुल ठीक बनाएँगें. यदि कोई समस्या है तो हम उससे निपटेंगे." अपना दौरा शुरू करने से पहले अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि अब तक के राहत कार्य से वो संतुष्ट नहीं हैं. हालाँकि उन्होंने कहा कि ज़रूरतमंद लोगों तक सहायता पहुँचाने का काम चल रहा है. आग और लूटमार
इस बीच तूफ़ान प्रभावित लुइज़ियाना राज्य के न्यू ऑर्लियंस में हज़ारों लोग अब भी भोजन-पानी का इंतज़ार कर रहे हैं. शहर में लूटमार करने वालों पर भी नियंत्रण नहीं पाया जा सका है. न्यू ऑर्लियंस में नदी से लगे इलाक़े में कई धमाके हुए हैं और कई जगह आग लगी हुई है. माना जाता है कि एक केमिकल फ़ैक्ट्री में भी आग लगी है. अभी धमाकों और आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा पाया है. शहर में लूटमार से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||