|
दोष स्थानीय अधिकारियों का: ब्राउन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की संघीय आपदा प्रबंधन एजेंसी(फ़ीमा) के पूर्व प्रमुख माइकल ब्राउन ने कैटरीना तूफ़ान के बाद राहत कार्यों में अपनी भूमिका को सही ठहराते हुए लुइज़ियाना के स्थानीय अधिकारियों की आलोचना की है. माइकल ब्राउन ने लुइज़ियाना के गवर्नर और न्यू ऑर्लियंस के मेयर की ख़ास तौर पर नाम लिया. उन्होंने कहा, "मुझे इस बात का ख़ेद है कि मैं गवर्नर ब्लैंको और मेयर नैगिन को मतभेद भुला कर एकजुट कार्रवाई करने के लिए राज़ी नहीं कर पाया." माइकल ब्राउन रिपब्लिकन पार्टी से हैं, लेकिन उन्होंने इनकार किया कि वह ब्लैंको और नैगिन पर जानबूझ कर आरोप लगा रहे हैं क्योंकि दोनों डेमोक्रेट हैं. अपनी भूमिका की भारी आलोचना के बाद फ़ीमा प्रमुख के पद से इस्तीफ़ा देने वाले ब्राउन ने कहा कि प्रांतीय अधिकारियों ने लोगों को सुरक्षित स्थान में पहुँचाने के आदेश देने में सुस्ती दिखाई. हालाँकि कैटरीना राहत कार्यों में कमी की जाँच कर रही एक संसदीय समिति के सामने पेश पूर्व फ़ीमा प्रमुख ने अपनी ग़लतियाँ भी कबूल की, लेकिन उन्होंने स्थानीय अधिकारियों पर ज़्यादा दोषारोपण किया. एक सांसद ने ब्राउन की गवाही को आधी-अधूरी बताया, जबकि एक अन्य ने आश्चर्य व्यक्त किया कि ब्राउन फ़ीमा की निष्क्रियता की बात स्वीकार करने के बजाय दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं. पुलिस प्रमुख का इस्तीफ़ा
इस बीच एक संबंधित घटनाक्रम में न्यू ऑर्लियंस के पुलिस प्रमुख एडी कम्पास ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उल्लेखनीय है कि तूफ़ान के बाद न्यू ऑर्लियंस में क़ानून-व्यवस्था ख़त्म हो जाने के कारण उनकी आलोचना हो रही थी. हालाँकि कम्पास ने अपने इस्तीफ़े का कोई कारण नहीं बताया है. कैटरीना तूफ़ान ने पिछले महीने मेक्सिको खाड़ी से लगे अमरीकी इलाक़ों में तबाही लाई थी. कैटरीना की चपेट में आकर लगभग एक हज़ार लोग मारे गए, जबकि एक बड़े इलाक़े में पानी भर जाने के कारण लाखों लोगों को घर-बार छोड़ना पड़ा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||