|
भारत ने अमरीका को सहायता भेजी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने समुद्री तूफ़ान से प्रभावित अमरीकी शहर न्यू ऑर्लियंस को 22 टन सहायता सामग्री भेजी है जिसे वायु सेना के एक विमान के ज़रिए भेजा गया है. भारत कैटरीना तूफ़ान से हुई तबाही से उबरने के प्रयासों के लिए अमरीका के रेडक्रॉस को पहले ही पचास लाख डॉलर का दान दे चुका है. अब अमरीकी अधिकारियों ने कहा है कि पहले जो यह आशंका व्यक्त की गई थी कि इस प्राकृतिक आपदा में दस हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो सकती है, शायद ऐसा नहीं है. भारत से जो विमान सहायता सामग्री लेकर चला है, संभावना है कि वह सोमवार को यह सामग्री पहुँचा देगा. उससे पहले विमान को बोस्टन में रुकना पड़ेगा. भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि विमान में जो सहायता सामग्री भेजी जा रही है उसमें कंबल, टैंट, साफ़-सफ़ाई की किट वग़ैरा शामिल है. इसके अलावा भारत के ड्राइवरों और अन्य विशेषज्ञों का एक दल अमरीकी राहत कार्यों में सहायता के लिए अगले सप्ताह जाने वाला है. ग़ौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुंबई और कुछ अन्य इलाक़ों में इसी साल के मानसून में भारी बारिश और बाढ़ से भारी तबाही हुई थी और सैकड़ों लोगों की जानें भी गई थीं. तब भारत को अंतरराष्ट्रीय सहायता की पेशकश की गई थी लेकिन भारत ने उसे लेने से इनकार कर दिया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||