|
प्रभावितों को 2000 डॉलर का मुआवज़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि तूफ़ान से विस्थापित परिवारों को दो हज़ार डॉलर की शुरुआती रक़म दी जाएगी. उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार आने वाले दिनों में भी उन्हें सहायता देगी. तूफ़ान प्रभावित लोगों की याद में उन्होंने 16 सितंबर को प्रार्थना दिवस की भी घोषणा की है. उन्होंने राहत एजेंसियों से कहा कि शवों को सम्मानजनक तरीक़े से लेकर जाएँ. सैकड़ों शवों को वहाँ से निकाला जा रहा है, सही संख्या के बारे में अभी तक जानकारी नहीं दी गई है. पानी में अभी भी शवों को तैरते हुए देखा जा सकता है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता स्टॉक मक्कैलन ने कहा है कि जब जलस्तर गिर जाएगा तो स्थिति बेहत ख़राब होगी. न्यू ऑर्यिलंस के मेयर रे नैगिन शहर से सबको ज़बरदस्ती निकालने के आदेश पहले ही दे चुके हैं क्योंकि वहाँ बीमारियाँ फैलने का ख़तरा बहुत बढ़ गया है. सीनेट उधर अमरीकी कांग्रेस के निचले सदन ने 52 अरब डॉलर की राशि को मंज़ूरी दी है. उम्मीद की जा रही है कि सीनेट भी इसे मंज़ूरी दे देगा. अमरीका के उपराष्ट्रपति डिक चेनी राहत कार्यों का ज़ायज़ा लेने के लिए प्रभावित इलाक़ों का दौरा कर रहे हैं. सेना और पुलिसकर्मी घर घर जाकर लोगों को शहर छोड़ने के लिए कह रहे हैं. पैट्रिक मकार्टनी ने एपी एजेंसी को बताया, "हथियारों से लैस एक बडी टुकड़ी मेरे घर आई और मुझसे घर छोड़ने के लिए कहा." बीबीबी संवाददाता डानियाला रेल्फ़ ने बताया कि पुलिस लोगों को ज़बरदस्ती बाहर नहीं निकालना चाहती लेकिन सार्वजनिक स्वास्थ्य को पैदा हुए संभावित ख़तरे के चलते वो ऐसा कर सकती है. न्यू ऑर्लियंस से पानी निकाला जा रहा है और इसमें कई तरह की बीमारियों के जीवाणु होने की आशंका है. शहर के 148 में से 23 पंप ही काम कर रहे हैं. पंपों के ज़रिए दो लाख 28 हज़ार लीटर पानी प्रति सेकेंड निकाला जा रहा है लेकिन अभी भी साठ फ़ीसदी शहर में पानी भरा हुआ है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||