BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 सितंबर, 2005 को 22:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रभावितों को 2000 डॉलर का मुआवज़ा
विस्थापित लोग
विस्थापति लोगों को विशेष डेबिट कार्ड दिए गए हैं
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि तूफ़ान से विस्थापित परिवारों को दो हज़ार डॉलर की शुरुआती रक़म दी जाएगी.

उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार आने वाले दिनों में भी उन्हें सहायता देगी.

तूफ़ान प्रभावित लोगों की याद में उन्होंने 16 सितंबर को प्रार्थना दिवस की भी घोषणा की है.

उन्होंने राहत एजेंसियों से कहा कि शवों को सम्मानजनक तरीक़े से लेकर जाएँ.

सैकड़ों शवों को वहाँ से निकाला जा रहा है, सही संख्या के बारे में अभी तक जानकारी नहीं दी गई है.

पानी में अभी भी शवों को तैरते हुए देखा जा सकता है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता स्टॉक मक्कैलन ने कहा है कि जब जलस्तर गिर जाएगा तो स्थिति बेहत ख़राब होगी.

न्यू ऑर्यिलंस के मेयर रे नैगिन शहर से सबको ज़बरदस्ती निकालने के आदेश पहले ही दे चुके हैं क्योंकि वहाँ बीमारियाँ फैलने का ख़तरा बहुत बढ़ गया है.

सीनेट

उधर अमरीकी कांग्रेस के निचले सदन ने 52 अरब डॉलर की राशि को मंज़ूरी दी है.

उम्मीद की जा रही है कि सीनेट भी इसे मंज़ूरी दे देगा.

अमरीका के उपराष्ट्रपति डिक चेनी राहत कार्यों का ज़ायज़ा लेने के लिए प्रभावित इलाक़ों का दौरा कर रहे हैं.

सेना और पुलिसकर्मी घर घर जाकर लोगों को शहर छोड़ने के लिए कह रहे हैं.

पैट्रिक मकार्टनी ने एपी एजेंसी को बताया, "हथियारों से लैस एक बडी टुकड़ी मेरे घर आई और मुझसे घर छोड़ने के लिए कहा."

बीबीबी संवाददाता डानियाला रेल्फ़ ने बताया कि पुलिस लोगों को ज़बरदस्ती बाहर नहीं निकालना चाहती लेकिन सार्वजनिक स्वास्थ्य को पैदा हुए संभावित ख़तरे के चलते वो ऐसा कर सकती है.

न्यू ऑर्लियंस से पानी निकाला जा रहा है और इसमें कई तरह की बीमारियों के जीवाणु होने की आशंका है.

शहर के 148 में से 23 पंप ही काम कर रहे हैं.

पंपों के ज़रिए दो लाख 28 हज़ार लीटर पानी प्रति सेकेंड निकाला जा रहा है लेकिन अभी भी साठ फ़ीसदी शहर में पानी भरा हुआ है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>