BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 सितंबर, 2005 को 09:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शवों को हटाने का काम शुरू
News image
मरनेवालों की संख्या हज़ारों में पहुँच सकती है
अमरीका में कैटरीना तूफ़ान से मारे गए लोगों के शव लाने के लिए 25,000 बैग लुइज़ियाना भेजे हैं.

लेकिन अभी पता नहीं है कि पिछले सप्ताह आए इस तूफ़ान से असल में कितने लोग मारे गए.

आधिकारिक तौर पर लुइज़ियाना प्रदेश के शहर न्यू ऑर्लियंस में मरनेवालों की संख्या 83 बताई गई है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि हज़ारों लोग मारे गए हैं.

शहर में अभी भी अधिकतर हिस्सों में पानी भरा हुआ है जिसमें शव पड़े हुए हैं और इस कारण शहर में बचे हुए लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता पैदा हो गई है.

शहर में अभी तक दूषित पानी के कारण तीन लोगों के मारे जाने की ख़बर आई है.

जैसे-जैसे शहर से पानी निकाला जा रहा है शव, कूड़ा-करकट और ज़ंग लगे हुए वाहन नज़र आ रहे हैं.

न्यू ऑर्लियंस के मेयर ने शहर को जबरन ख़ाली कराने के आदेश दिए हैं लेकिन इसके बावजूद शहर में अभी तक 10,000 लोग मौजूद हैं.

राहत कार्य

News image
शहर से पानी निकाला जा रहा है लेकिन पूरा पानी निकलने में बहुत समय लगेगा

अमरीका के उपराष्ट्रपति डिक चेनी गुरूवार को प्रभावित क्षेत्र का दौरा करनेवाले हैं.

29 अगस्त को आए कैटरीना तूफ़ान के कारण अमरीका के दक्षिणी क्षेत्रों में भारी तबाही मची थी.

सबसे अधिक प्रभाव लुइज़ियाना और मिसीसिपी राज्यों में पड़ा था.

प्रभावित क्षेत्रों से हज़ारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है जो पड़ोसी राज्य टेक्सस समेत कई और प्रदेशों में अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं.

अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश कांग्रेस से राहत कार्यों के लिए और 51 अरब 80 करोड़ डॉलर जारी करने के लिए कहनेवाले हैं.

इसके पहले भी राहत कार्यों के लिए 10 अरब डॉलर जारी किए जाएँगे.

इस बीच कैटरीना तूफ़ान के बाद सरकारी प्रयासों में कमी के आरोपों की जाँच के लिए अमरीकी कांग्रेस और राष्ट्रपति बुश ने जिस जाँच की घोषणा की है उसपर विपक्षी डेमोक्रेट सदस्य सवाल उठा रहे हैं.

उनकी माँग है कि इस बारे में एक स्वतंत्र आयोग से जाँच करवाई जानी चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>