|
शवों को हटाने का काम शुरू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में कैटरीना तूफ़ान से मारे गए लोगों के शव लाने के लिए 25,000 बैग लुइज़ियाना भेजे हैं. लेकिन अभी पता नहीं है कि पिछले सप्ताह आए इस तूफ़ान से असल में कितने लोग मारे गए. आधिकारिक तौर पर लुइज़ियाना प्रदेश के शहर न्यू ऑर्लियंस में मरनेवालों की संख्या 83 बताई गई है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि हज़ारों लोग मारे गए हैं. शहर में अभी भी अधिकतर हिस्सों में पानी भरा हुआ है जिसमें शव पड़े हुए हैं और इस कारण शहर में बचे हुए लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता पैदा हो गई है. शहर में अभी तक दूषित पानी के कारण तीन लोगों के मारे जाने की ख़बर आई है. जैसे-जैसे शहर से पानी निकाला जा रहा है शव, कूड़ा-करकट और ज़ंग लगे हुए वाहन नज़र आ रहे हैं. न्यू ऑर्लियंस के मेयर ने शहर को जबरन ख़ाली कराने के आदेश दिए हैं लेकिन इसके बावजूद शहर में अभी तक 10,000 लोग मौजूद हैं. राहत कार्य
अमरीका के उपराष्ट्रपति डिक चेनी गुरूवार को प्रभावित क्षेत्र का दौरा करनेवाले हैं. 29 अगस्त को आए कैटरीना तूफ़ान के कारण अमरीका के दक्षिणी क्षेत्रों में भारी तबाही मची थी. सबसे अधिक प्रभाव लुइज़ियाना और मिसीसिपी राज्यों में पड़ा था. प्रभावित क्षेत्रों से हज़ारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है जो पड़ोसी राज्य टेक्सस समेत कई और प्रदेशों में अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं. अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश कांग्रेस से राहत कार्यों के लिए और 51 अरब 80 करोड़ डॉलर जारी करने के लिए कहनेवाले हैं. इसके पहले भी राहत कार्यों के लिए 10 अरब डॉलर जारी किए जाएँगे. इस बीच कैटरीना तूफ़ान के बाद सरकारी प्रयासों में कमी के आरोपों की जाँच के लिए अमरीकी कांग्रेस और राष्ट्रपति बुश ने जिस जाँच की घोषणा की है उसपर विपक्षी डेमोक्रेट सदस्य सवाल उठा रहे हैं. उनकी माँग है कि इस बारे में एक स्वतंत्र आयोग से जाँच करवाई जानी चाहिए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||