|
बुश कांग्रेस से माँगेंगे और धनराशि | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कैटरीना से प्रभावित इलाक़ों में राहत कार्यों के लिए अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश कांग्रेस से क़रीब 52 अरब डॉलर की धनराशि माँगने जा रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस ने पिछले हफ़्ते साढ़े दस अरब डॉलर की राशि को मंज़ूरी दी थी. प्रवक्ता स्कॉट मैक्लीलेन ने कहा कि तूफ़ान से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए व्हाइट हाउस हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि ये आख़िरी किश्त नहीं होगी. राष्ट्रपति बुश ने भी संकेत दिया था कि राहत कार्यों के लिए बड़ी रक़म दी जाएगी. इस प्रस्तावित धनराशि का ज़्यादातर हिस्सा फेमा यानी संघीय आपदा प्रबंधन एजेंसी को दिया जाएगा. क़रीब डेढ़ अरब डॉलर सेना को और चालीस करोड़ डॉलर मरम्मत के लिए सेना के इंजीनियरों को दिया जाएगा. बाक़ी राशि का इस्तेमाल स्वास्थ्य सेवा और लोगों को साफ़ पानी मुहैया कराने के लिए किया जाएगा. आलोचना अनुमान है कि राहत कार्यों में क़रीब डेढ़ सौ अरब डॉलर लग सकता है. अमरीकी कांग्रेस ने कहा है कि कैटरीना तूफ़ान से हुए नुक़सान से अर्थव्यवस्था की विकास दर पर एक प्रतिशत का असर पड़ सकता है. कांग्रेस को सौंपी गई एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कैटरीना तूफ़ान की वजह से चार क़रीब लाख लोग अपना कामकाज गँवा सकते हैं. दूसरी तरफ़ अर्थशास्त्रियों ने अनुमान व्यक्त किया है कि समुद्री तूफ़ान से 100 अरब डॉलर से ज़्यादा का नुक़सान हुआ है. इस बीच अमरीकी सीनेट और प्रतिनिधि सभा, दोनों ने घोषणा की है कि तूफ़ान के बाद की स्थितियों से जिस तरह निपटा गया-उसकी संयुक्त रूप में जाँच की जाएगी. नेताओं का कहना है कि राहत कार्य ठीक ढंग से नहीं हुआ है और अमरीकी नागरिक इसका जबाव चाहते हैं. कैटरीना के बाद उपजी स्थिति से निपटने के तरीक़े के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ सदस्यों ने राष्ट्रपति बुश की आलोचना की है. सीनेटर हिलेरी क्लिंटन ने भी जाँच की बात दोहराई है. अमरीकी सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हैरी रीड ने पूछा है कि अपनी छुट्टी के दौरान राष्ट्रपति बुश ने तूफ़ान से निपटने के लिए कितना समय दिया. राष्ट्रपति बुश की अपनी रिपब्लिकन पार्टी से भी कई लोगों ने सवाल उठाए हैं. राष्ट्रपति ने कहा है कि आपदा से निपटने के तरीक़ों को लेकर वे स्वयं जाँच की अगुवाई करेंगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||