|
अमरीका में फ़ेमा प्रमुख की वापसी हुई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में कैटरीना तूफ़ान से प्रभावित तीन प्रदेशों में राहत कार्यों का प्रभार देख रहे सबसे प्रमुख अधिकारी को वापस बुला लिया गया है. लेकिन इसके बावजूद राहत प्रबंधों को लेकर अधिकारियों की आलोचना थमी नहीं है और राजनीतिक स्तर पर और बदलावों की माँग की जा रही है. कुछ डेमोक्रेट सांसद फ़ेमा यानी संघीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख माइकल ब्राउन को बर्ख़ास्त करने की माँग कर रहे हैं तो एक रिपब्लिकन सांसद ने लुइज़ियाना प्रदेश के गवर्नर और न्यू ऑर्लियंस शहर के मेयर को हटाने की माँग की है. इस बीच न्यू ऑर्लियंस शहर में अब अधिकारी कह रहे हैं कि शहर से बाढ़ का पानी एक महीने के भीतर निकाला जा सकता है. पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि इस काम में तीन महीने लग सकते हैं. अमरीकी राष्ट्रपति रविवार को तीसरी बार तूफ़ान प्रभावित इलाक़ों का दौरा करेंगे. फेरबदल और राजनीति
बुश प्रशासन ने शुक्रवार को फ़ेमा यानी संघीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख माइकल ब्राउन को राहत कार्यों से हटाकर वाशिंगटन वापस बुलाने की घोषणा की. वापस बुलाने की घोषणा करते हुए होमलैंड सुरक्षा प्रमुख माइकल चैरटोफ़ ने कहा कि माइकल ब्राउन फ़ेमा के अध्यक्ष बने रहेंगे. उन्होंने फ़ेमा प्रमुख की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. वापस बुलाए जाने की ख़बर मिलने के बाद माइकल ब्राउन ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि वो वापस आकर ग़लत जानकारी पर से पर्दा उठाना चाहते हैं. ब्राउन की जगह कोस्ट गार्ड के वाइस एडमिरल थाड डब्ल्यू ऐलन को नियुक्त किया गया जो अब तक न्यू ऑर्यिलंस में बचाव और राहत कार्यों को देख रहे थे. लेकिन चार डेमोक्रेट सीनेटरों ने राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के पास पत्र भेजकर उनसे माँग की है कि माइकल ब्राउन को तत्काल बर्ख़ास्त किया जाए. उधर रिपब्लिकन पार्टी के एक कांग्रेस सदस्य ने कहा है कि लुइज़ियाना राज्य की गवर्नर और न्यू ऑर्लियंस शहर के मेयर को भी हटाया जाना चाहिए. रिपब्लिकन नेता टॉम टॉन्क्रेडो ने गवर्नर और मेयर पर समय रहते तूफ़ान का सामना करने के लिए उचित प्रबंध नहीं करने का आरोप लगाया. स्थिति
अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि कैटरीना तूफ़ान से सर्वाधिक प्रभावित होनेवाले लुईज़ियाना प्रदेश के न्यू ऑर्लियंस शहर से बाढ़ का पानी एक महीने में निकल सकता है. शहर के कुछ हिस्सों में बिजली वापस आ गई है. शहर का हवाई अड्डा भी एक सप्ताह के भीतर खुल सकता है. लेकिन अभी भी बड़े पैमाने पर शवों को एकत्र करने का काम शुरू नहीं हो पाया है. शहर में मौजूद एक बीबीसी संवाददाता ने बताया है कि शहर में बाढ़ के पानी, सड़कों के किनारे और घरों में शव पड़े हुए हैं. लेकिन शहर में सुरक्षा प्रबंधों के प्रभारी कर्नल टेरी एबर्ट ने कहा है कि प्रारंभिक तौर पर लग रहा है कि मरनेवालों की संख्या उससे कहीं कम हो सकती है जितनी कि बताई गई थी. कैटरीना की तबाही के बाद आशंका जताई गई थी कि हज़ारों लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||