|
'रेडक्रॉस को 40 हज़ार राहतकर्मी चाहिए' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में रेड क्रॉस ने घोषणा की है कि कैटरीना तूफ़ान के बाद उपजी स्थिति से निपटने के लिए उसे 40 हज़ार अतिरिक्त राहतकर्मियों की ज़रूरत है. एक प्रवक्ता ने बताया कि खाना, कपड़े और रहने की जगह मुहैया करवाने के लिए और लोगों की ज़रूरत पड़ेगी. रेड क्रॉस ने अपने 125 साल के इतिहास में लोगों को भर्ती करने की सबसे बड़ी मुहिम चलाई है. राहत कार्य कई महीनों तक चलने की उम्मीद है. रेड क्रॉस के प्रवक्ता जॉन डेगनान ने कहा कि ये आपदा इतनी बड़ी है कि कुछ हफ़्तों या महीनों में कुछ नहीं होगा. इससे पहले न्यू ऑर्लियंस में इस घोषणा से राहतकर्मियों को कुछ राहत मिली कि शहर से पानी 40 दिन के अंदर निकाल दिया जाएगा. पहले कहा गया था कि पानी निकालने में 80 दिन लगेंगे. न्यू ऑर्लियंस शहर में पानी कम हो जाने के बाद अब शवों की तलाश की जा रही है. एकजुटता की अपील इस बीच अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने समुद्री तूफ़ान कैटरीना से हुई तबाही से उबरने में उसी एकजुटता और हौसले से काम करने का अनुरोध किया है जो लोगों ने सितंबर 2001 में हुए हमलों के वक़्त दिखाया था. ग़ौरतलब है कि रविवार को उन हमलों की चौथी बरसी है.
बुश ने कहा, "अमरीका इस दुख से उबर लेगा और हम जल्दी ही और ज़्यादा मज़बूत होकर उभरेंगे. चार साल बाद अब, अमरीकी उस भयानक सुबह के भय, अनिश्चितता और भ्रम की स्थिति को याद कर रहे हैं." बुश ने कहा, "लेकिन सबसे पहले हम अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करने, एक ज़ख़्मी हुए शहर को फिर से बनाने और अपने ज़रूरतमंद पड़ोसियों का ख़याल करने के अपने राष्ट्र का संकल्प याद करते हैं." विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी ने राष्ट्रपति बुश की इन टिप्पणियों की आलोचना की है. सीनेटर एडवर्ड कैनेडी ने कहा, " सितंबर 2001 की घटना के चार साल बाद भी ज़ाहिर है कि हम इसी तरह की तबाही मचाने वाली संकट की स्थिति से निपटने के लिए तैयार नहीं हैं." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||