|
न्यू ऑर्लियंस में मिली 45 लाशें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समुद्री तूफ़ान कैटरीना की मार झेल चुके न्यू ऑर्लियंस के एक अस्पताल से 45 लोगों की लाशें मिली हैं. यह वहाँ अब तक एक जगह से मिलने वाली सबसे अधिक लाशें हैं, अधिकारी वहाँ घर-घर जाकर लाशें निकालने के काम में जुटे हुए हैं. इन लोगों की मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं है, अस्पताल के एक अधिकारी का कहना है कि तूफ़ान के बाद तेज़ गर्मी से लोगों की मौत हुई होगी. समुद्री तूफ़ान के बाद लोगों को राहत पहुँचाने में नाकामी के आरोप लगने पर अमरीका की आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख माइकल ब्राउन ने इस्तीफ़ा दे दिया है. राहतकर्मी अब लुइज़ियाना और मिसीसिपी के उन इलाक़ों में जा रहे हैं जहाँ तूफ़ान के बाद आई बाढ़ से सबसे अधिक तबाही हुई है इसलिए आशंका व्यक्त की जा रही है कि बहुत सारी लाशें निकल सकती हैं. लेकिन साथ ही अधिकारियों का कहना है कि पहले हज़ारों लोगों के मारे जाने की जो आशंका व्यक्त की जा रही थी वह शायद सच न हो और मरने वालों की संख्या उससे काफ़ी कम हो. आधिकारिक तौर पर समुद्री तूफ़ान की वजह से लगभग 500 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है.
न्यू ऑर्लियंस में मौजूद बीबीसी संवाददाता डैनियल लैक का कहना है कि पानी कम होने के साथ-साथ लोग कुछ लोग अपने घरों में वापस लौट रहे हैं जबकि अधिकारियों का कहना है कि इस बीमारियाँ फैलने का बहुत ख़तरा है. इसके अलावा ख़ास तौर पर दुकानदार यह देखने के लिए लौट रहे हैं कि उन्हें कारोबार दोबारा शुरू करने के लिए क्या-क्या करना होगा. मंगलवार से ही न्यू ऑर्लियंस का हवाई अड्डा व्यावसायिक उड़ानों के लिए खुलने वाला है जिसे हालात में सुधार के एक मामूली संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. अमरीकी राष्ट्रपति बुश कड़ी आलोचना और लोकप्रियता में भारी गिरावट के संकेत मिलने के बाद लुइज़ियाना और मिसीसिपी के दौरे पर दो सप्ताह में तीसरी बार पहुँचे. बुश ने कहा कि आगे अभी बहुत मेहनत करने की ज़रूरत है, लेकिन अब न्यू ऑर्लियंस शहर के पुनर्निर्माण के बारे में भी लोग सोचने लगे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||